दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही हवाएं चल रही हैं। इससे ठंड में तो इजाफा हुआ, लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में ही बना हुआ है। माना जा रहा है कि हवाएं इसी गति से चली तो दोपहर बाद वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन हालात फिलहाल काबू से बाहर ही रहेंगे। यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से नीचे नहीं आएगा। दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 है।
सोमवार को हवा की रफ्तार कुछ बढ़ी तो प्रदूषण की परत भी थोड़ा छंटी। दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में भी सभी जगह एयर इंडेक्स 400 से नीचे यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। पीएम 2.5 के स्तर में पराली के धुएं की हिस्सेदारी भी नहीं के बराबर रही। हवाओं के चलने के बावजूद सफर इंडिया की मानें तो अभी एक दो दिन और एयर इंडेक्स के इसी श्रेणी में बने रहने की संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 389 रहा। रविवार के 405 के मुकाबले यह 16 अंक कम था। इसके अलावा एनसीआर के अन्य शहरों का एयर इंडेक्स भी 276 से 395 के बीच दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 215, जबकि पीएम 10 का स्तर 348 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को सफदरजंग और पालम एयरपोर्ट पर हवा की गति 10 से 15 किमी प्रति घंटे तक रही। बीच-बीच में हवा की रफ्तार शांत से धीमी भी होती रही। हवा की दिशा पश्चिम से दक्षिण-पश्चिमी रही। सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता का स्तर सुबह 300-800 और बाद में 1,500 से 2,500 मीटर, जबकि पालम हवाई अड्डे पर सुबह 900 से 1200 और बाद में 1,500 से 5,500 मीटर तक रहा।