पीएम नरेन्द्र मोदी हर खास मौके पर अलग परिधान में दिखे, उनके पहनावे को लेकर होती रही दिनभर चर्चा

श्री काशी विश्वनाथ धाम के नव्य, दिव्य और भव्य स्वरूप के लोकार्पण अनुष्ठान के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलग अलग रंग भी दिखे। प्रधानमंत्री ने अनुष्ठान की शुरुआत काशी के कोतवाल काल भैरव की पूजा से की। धाम प्रवेश से पूर्व गंगा स्नान और फिर बाबा विश्वनाथ के पूजन के बाद उन्होंने देश को धाम का नव्य एवं भव्य रूप समर्पित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण ही नहीं, उनका हर भाव व हर भंगिमा चर्चा का केंद्र बनती है। कुछ ऐसी ही चर्चा उनके पहनावे को लेकर होती है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खास मौकों पर विशेष कपड़े पहनते हैं, जो उनके व्यक्तित्व को निखारता है। सोमवार को प्रधानमंत्री काशी आए तो उन्होंने हर मौके पर अलग-अलग कपड़े पहने, जिसके कई निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री दिल्ली से हल्का भूरा कुर्ता, क्रीम रंग की शाल व सफेद पायजामा पहनकर एयरपोर्ट उतरे। इसी कपड़े में काशी का भ्रमण किया। नगर कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में मत्था टेका, उनका विधिवत पूजन करके आरती उतारी। प्रसाद के रूप में मिले रुद्राक्ष की माला की धारण करके क्रूस पर सवार हुए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रूस पर भ्रमण करके घाट पर खड़े काशीवासियों का अभिवादन किया। वहीं, ललिता घाट में गंगा में स्नान करने से पहले भगवा रंग में रंग गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भगवा रंग का इनर व पायजामा पहनकर गंगा में स्नान किया। गले में सफेद व भगवा रंग का गमछा था। स्नान के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ जी का पूजन करने के लिए प्रधानमंत्री ने सुनहरे रंग का सिल्क का कुर्ता, धोती पहना व गले में गमछा रख लिया। इस परिधान में उनकी छवि अत्यंत मोहक नजर आ रही थी।

पूजन के बाद इसी कपड़े में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सफाई कर्मियों से संवाद किया, उनके साथ फोटो खिंचवाई। फिर संतों व श्रद्धालुओं को संबोधित किया। वहीं, शाम को गंगा आरती देखने के लिए निकले तो बदन पर नीला कुर्ता, हल्की पीली सदरी व पायजामा पहने थे।