शेयर बाजार की खराब शुरुआत, ओमिक्रोन ने बढ़ाई निवेशकों की चिंता

Sensex की मंगलवार को शुरुआत और खराब रही। Sensex पिछले बंद स्‍तर से भी नीचे 58,059 अंक पर खुला। Bajaj Finance, HDFC समेत ज्‍यादातर BSE शेयर लाल निशान पर थे। Nifty की स्थिति भी वैसी ही थी। Nifty 50 भी पिछले बंद स्‍तर से गिरकर 17,283 पर खुला। बता दें कि सोमवार को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही थी और तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 503.25 अंक यानि 0.86 प्रतिशत के नुकसान के साथ 58,283.42 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 143.05 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूटकर 17,368.25 अंक पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि ब्रिटेन में ओमीक्रोन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी वैश्विक बाजारों के लिये चिंता की वजह है।

शेयर बाजारों में सोमवार को शुरुआती बढ़ती कायम नहीं रह पाई और वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी लि., एचडीएफसी बैंक तथा बजाज फाइनेंस में बिकवाली के साथ बाजार नुकसान में रहा। विशेषज्ञों ने कहा कि निवेशकों ने मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले और इस सप्ताह कई केंद्रीय बैंकों की बैठकों को देखते हुए सतर्क रुख अपनाया।

सेंसेक्स के शेयरों में 3.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में बजाज फाइनेंस रही। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी में भी गिरावट रही। मूल्य के हिसाब से कुल गिरावट में आरआईएल और एचडीएफसी लि. तथा एचडीएफसी बैंक की हिस्सेदारी करीब आधी रही।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, पावरग्रिड, टाइटन, डॉ. रेड्डीज और सन फार्मा शामिल हैं। इनमें 2.38 प्रतिशत तक का लाभ रहा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान में रहे। ( Pti इनपुट के साथ )