कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते दिख रहे हैं। त्योहार के इस मौसम में इस संक्रमण के फैलने में और तेज़ी आ सकती है। इसलिए त्योहार ज़रूर मनाएं लेकिन साथ कि कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी सावधानियों को न भूलें। खासतौर पर इस समय जब कोविड का नया वेरिएंट ‘ओमिक्रोन’ का ख़तरा बना हुआ है और साथ फ्लू, सर्दी, ज़ुकाम जैसे इंफेक्शन भी इस दौरान आम हो जाते हैं।
क्रिसमस और थैक्सगिविंग को सेलीब्रेट करने के लिए अक्सर लोग घरों में छोटी गैथरिंग करते हैं, लेकिन कोविड और फ्लू के लिए ऐसे मौके पर फैलना और लोगों को संक्रमित करना बेहद आसान हो जाता है। शॉपिंग मॉल्स, एयरपोर्ट और घर में कई लोगों की भीड़ इस समय ख़तरनाक साबित हो सकती है।
अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) की सलाह है कि इस दौरान सुरक्षित रहने का सबसे अच्छा तरीका है कि घरों में ही रहें। जब भी लोग बाहर के लोगों के संपर्क में आएंगे, तो संक्रमण का जोखिम बढ़ेगा। साथ ही, किसी तरह की यात्रा इस दौरान इंफेक्शन को फैलाने का काम करेगी। एयरपोर्ट की भीड़, बस स्टेशन, कार का लंबा सफर जिसमें कई बार रुकना होता है ,जोखिम भरा साबित हो सकता है क्योंकि यात्री इस दौरान कई लोगों के संपर्क में आ जाते हैं। फिर अगर आप परिवार या फिर दोस्तों से मिलने के लिए निकले हैं, तो संक्रमण वहां भी फैल सकता है।
अच्छी ख़बर यह है कि कई चीज़ों को मैनेज कर संक्रमण की संभावना को कम कर सकते हैं, खासतौर पर त्योहार के सीज़न में। ख़ुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें:
– सफर करते वक्त ज़्यादा एहतियात बरतें।
– पूरे समय मास्क पहने रहें।
– लोगों से दूरी बनाए रखें।
– लंबी ड्राइव के दौरान दूसरे लोगों से कम से कम संपर्क रखें।
– त्योहार के समय गैथरिंग से बचें।
आपके घर के आसपास जो रिश्तेदार या दोस्त रहते हैं, उनके साथ छोटी गैथरिंग की जा सकती हैं, लेकिन यहां भी सावधानियों को न भूलें।
– आपके पड़ोस या फिर कोई दोस्त अगर अकेला है, तो उसे खाना पहुंचाएं।
– वर्चुएल हॉलीडे प्लान करें और ज़ूम कॉल पर एक साथ खाना खाएं।
– शॉपिंग करते वक्त सावधानी बरतें।
– भीड़भाड़ होने से पहले बाज़ार चले जाएं।
– बेहतर है कि ऑनलाइन ही शॉपिंग करें।
साल 2020 ने हमें नई आदतों को अपनाने के लिए मजबूर किया है, हमें सिखाया है कि कैसे एक बार में कम लोगों से मिला जाए। हमनें यह भी सीखा है कि कैसे सावधानियों के साथ भी मिला जा सकता है और सुरक्षित तरीके से सेलीब्रेशन की जा सकती है। त्योहारों के मौसम में संक्रमण से बचना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर हम सावधान रहें, तो कोविड महामारी में भी छुट्टियों का मज़ा पूरा लिया जा सकता है।