एनडीए (2) परीक्षा 2021 में महिला उम्मीदवारों को सम्मिलित होने का अवसर देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद अब संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली रिक्तियों में से महिला उम्मीदवारों की रिक्तियां घोषित कर दी हैं। आयोग द्वारा सोमवार, 13 दिसंबर 2021 को जारी नोटिस के अनुसार, वर्ष 2021 की दूसरी एनडीए परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कुल 19 रिक्तियां के लिए महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इनमें से 10 रिक्तियां आर्मी विंग, 3 रिक्तियां नेवी विंग के लिए और फ्लाईंग, जीडी टेक और जीडी नॉन-टेक की कुल 6 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए घोषित की गयी हैं। हालांकि, यूपीएससी के नोटिस के अनुसार भारतीय नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) में अभी भी फीमेल कैंडीडेट्स की ‘नो एंट्री’ है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा एनडीए 2 परीक्षा 2021 के माध्यम से भरी जाने वाली पूर्व में घोषित कुल 400 रिक्तियों में से ही महिला उम्मीदवारों को आवंटित किए जाने की घोषणा गयी हैं। आयोग ने 9 जून 2021 को जारी किये गये राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) 2 परीक्षा 2021 अधिसूचना में कुल 400 रिक्तियां घोषित की थी। इनमें से 370 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (थल सेना, नौसेना और वायु सेना) की और 30 रिक्तियां नौसेना (10+2) कैडेट एंट्री स्कीम की थीं।
यूपीएससी ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद महिला उम्मीदवारों के लिए एनडीए 2 परीक्षा के लिए आवेदन का मौका 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक दिया था। इसके बाद सभी उम्मीदवारों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 14 नवंबर 2021 को किया गया था।
यूपीएससी द्वारा एनडीए 2 परीक्षा 2021 के आयोजन के आज, 14 दिसंबर 2021 को एक माह पूरा हो जाने के बाद और महिला उम्मीदवारों के लिए रिक्तियों की संख्या घोषित हो जाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा परिणामों की भी घोषणा जल्द कर दी जाएगी। ऐसे में उम्मीदवार यूपीएससी एनडीए (2) रिजल्ट 2021 के अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर समय-समय विजिट करते रहें।