प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य तथा भव्य स्वरूप का तोहफा देने के बाद शुक्रवार को यहां अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मेयर सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में शहरी विकास विभाग, उत्तर प्रदेश की तरफ से वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद इसे संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के करीब दो सौ मेयर शामिल हैं। सम्मेलन का विषय है ‘नया शहरी भारत।
देश भर के विभिन्न शहरों से आए महापौर का सम्मेलन शुक्रवार से होगा। इसमें केंद्रीय शहरी विकास एवं आवासन मंत्री हरदीप पुरी मुख्य अतिथि होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सम्मेलन का सत्र चलेगा। सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल संबोधन करेंगे। विभिन्न शहरों से आए मेहमानों का लंच पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में ही होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निरंतर प्रयास रहा है कि लोगों के लिए शहरी क्षेत्रों में रहने में आसानी सुनिश्चित हो सके। सरकार ने पुराने व कमजोर शहरी बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी के मुद्दों को हल करने के लिए विभिन्न योजनाओं और पहलों की शुरूआत की है। इन प्रयासों के तहत उत्तर प्रदेश राज्य पर विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य में विशेष रूप से पिछले पांच वर्षों में शहरी परिदृश्य में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं और इस क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। शहरी विकास के क्षेत्र में भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जो 17 से 19 दिसंबर तक चलेगी।
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन को प्रदेश सरकार की ओर से संयोजक बनाया गया है। यह जिम्मेदारी संगठन की ओर से एमएलसी अशोक धवन को दी गई है। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के सचिव डीएस मिश्रा, अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे, महापौर मृदुला जायसवाल, विशेष सचिव अनुराग यादव व नगर आयुक्त प्रणय सिंह गुरुवार को आयोजन स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। उधर, आयोजन स्थल पर काशी में हुए विकास माडल को विभिन्न प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है जिसका अवलोकन किया। आयोजन के दौरान न्यू अर्बन इंडिया व यूपी के शहरी विकास व उसकी संभावनाओं पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। इसके अलावा प्राचीन शहर काशी की सांस्कृतिक विकास पर भी एक फिल्म दिखाई जाएगी।