हिसार में बार एसोसिएशन चुनाव के लिए सुबह नौ बजे से बार के हाल में वोट डालन शुरू हो गए हैं। पांच पदों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा। वोटों के तुंरत बाद ही गिनती शुरू हो जाएगी और परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। अबकी बार चुनाव में नई चीजें देखने को मिलेंगी। पहली बार चुनाव में प्रधान पद के पांच दावेदार हैं। इस बार चुनावी स्थल पर सेल्फ प्वाइंट बनाए गए हैं। इस बार जिला बार एसोसिएशन में 400 से अधिक नए वोटर पंजीकृत हुए हैं।
नए वोटरों को इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल करने व उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा। चुनाव कार्यालय की तरफ से सभी अधिवक्ताओं को चुनाव के दिन ड्रेस में आने, मास्क लगाने व अपना अधिवक्ता पहचान पत्र साथ में लाने का विशेष अनुरोध किया गया है, ताकि चुनाव के कार्य को सुचारू रूप से व बिना किसी जोखिम के संपन्न कराया जा सके। चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकाल का भी ध्यान रखा जाएगा।
प्रधान पद के लिए उम्मीदवार– सिंधु, अनेंद्र सिंह लोहरा, नरेश कुमार गोयल, ओमप्रकाश कोहली व राजेश कुमार कालिरावण
उपप्रधान पद के लिए उम्मीदवार– एडवोकेट मनप्रीत सिरसवा, सुखवीर नेहरा व निशि भार्गवा
सचिव पद के लिए उम्मीदवार– एडवोकेट शीला देवी राठी, नरेश कुमार हरितश, रोहताश चंद्र रेपसवाल व संजय कुमार यादव
सह सचिव पद के लिए उम्मीदवार– एडवोकेट संजीव कुमार पूनिया, अमृत सागर, अनिल कुमार बैनीवाल व रितु ढुल
कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार– एडवोकेट आशीष बंसल, संजय गोयल व सोनू राघव
इस बार 337 महिला अधिवक्ताएं भी करेंगी मतदान
पिछले साल 2020 के बार चुनाव में 2060 अधिवक्ताओं की वोटर सूची बनाई गई थी। इनमें 272 महिला अधिवक्ताओं के नाम शामिल थे। इस बार 2231 सदस्य वोटिंग करेंगे जिसमें 337 महिला वोटर हैं। चुनाव के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए बार रूम में मतदान करवाया जा रहा है। कोविड 19 के नियमों का पालन कराने में सुविधा होगी। पहले के मुकाबले इस बार बूथों की संख्या भी बढ़ाई गई है।
बार चुनाव एक नजर में
- बार चुनाव कुल वोट : 2231
- महिला वोटर : 337
- पुरुष वोटर : 1894
- चुनाव का समय : सुबह 9 से शाम 4:30 बजे तक
- वोटिंग समाप्त होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी
- देर शाम तक सारे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।