मार्नस लाबुशाने ने डे-नाइट टेस्ट मैच में ठोका तीसरा शतक, तोड़ डाला ये बड़ा रिकार्ड

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे और डे-नाइट टेस्ट मैच में मेजबान टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने शतक ठोका। हालांकि, इस पारी में उनको दो जीवनदान मिले और फिर शतक जड़ने के बाद भी उनको जीवनदान मिला, लेकिन इस दौरान वे डे-नाइटटेस्ट मैच में पिंक बाल से सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने ने 287 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का छठवां शतक जड़ा, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें से 3 शतक उन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैचों में जड़े हैं। डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बाल से सबसे ज्यादा शतक जड़ने का विश्व रिकार्ड अब मार्नस लाबुशाने के नाम दर्ज हो गया है। अभी तक वे इस मामले में संयुक्त रूप से पहले पायदान पर थे, क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दो शतक पिंक बाल से जड़े हैं.

एशेज सीरीज के एडिलेड टेस्ट मैच के पहले दिन 95 रन बनाकर मार्नस लाबुशाने नाबाद थे और उन्होंने दूसरे दिन जल्द ही अपना शतक पूरा किया। डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह उनका तीसरा शतक था। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज असद शफीक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट मैच में दो शतक जड़े हैं। इस तरह कहा जा सकता है कि पिंक बाल मार्नस लाबुशाने को काफी पसंद आती है।

लाबुशाने 305 गेंद पर 103 रन बनाकर ओली राबिन्सन की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि, शतक से पहले दो बार जोस बटलर ने उनका कैच छोड़ा, जबकि शतक के बाद वे कैच आउट हो गए, लेकिन गेंद नो बाल थी। ऐसे में वे लगभग बाउंड्री के पास से वापस लौटे, लेकिन उनकी ये पारी लंबी नहीं चल पाई। इतना ही नहीं, लाबुशाने डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने अब तक 592 रन पिंक बाल से बनाए हैं।