Aus vs Eng Day-Night Test LIVE: जीत से 4 कदम दूर है आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के 6 विकेट गिरे

Aus vs Eng Day Night Test: एडिलेड के ओवल में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज यानी सोमवार 20 दिसंबर को डे-नाइट टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और आस्ट्रेलिया की टीम जीत से अब 5 विकेट दूर है। मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 468 रन के जवाब में 82/4 थी और अब

82/4 से आगे खेलते हुए पांचवें दिन के खेल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 4 ही रन जोड़े थे कि ओली पोप 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए। इंग्लैंड को छठवां झटका बेन स्टोक्स के रूप में लगा, जो 77 गेंदों में 12 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर lbw आउट हो गए। हालांकि, अंपायर ने उनको नाट आउट दिया था, लेकिन कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने डीआरएस लेकर अंपायर के फैसले को पलटवा दिया।

इस मुकाबले की बात करें तो आस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कंगारू टीम ने मार्नस लाबुशाने के शतक (103), डेविड वार्नर 95, कप्तान स्टीव स्मिथ की 93 और एलेक्स कैरी की 51 रन की पारी के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमट गई थी, जिसमें 80 रन डाविड मलान, 62 रन कप्तान जो रूट और 34 रन स्टोक्स ने बनाए थे।

वहीं, 237 रन की बड़ी बढ़त लेने के बाद आस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी 230/9 पर घोषित कर दी थी। इस पारी में कंगारू टीम के लिए मार्नस लाबुशाने और ट्रेविस हेड ने 51-51 रन बनाए थे, जबकि 33 रन कैमरोन ग्रीन ने बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 468 रन का विशाल लक्ष्य मिला। इसके जवाब में मैच के चौथे दिन के आखिर तक टीम ने चार अहम विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड के ओपनर लगातार चौथी पारी में फ्लाप हो गए थे।