Vijay Hazare Trophy 2021 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली 8 टीमों का फैसला हो चुका है और शेड्यूल भी फिक्स हो चुका है को कब कौन सी टीम किस टीम से भिड़ेगी। रविवार को जयपुर के तीन अलग-अलग मैदानों पर तीन प्री-क्वार्टर फाइनल मैचों का आयोजन हुआ था। उत्तर प्रदेश बनाम मध्य प्रदेश, कर्नाटक बनाम राजस्थान और विदर्भ बनाम त्रिपुरा का मुकाबला हुआ था। इनमें उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और विदर्भ की टीम ने जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि पांच टीमें पहले से ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर चुकी थीं।
अब बात करते हैं कि विजय हजारे ट्राफी 2021 का पहला क्वार्टर फाइनल मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सुबह 9 बजे से हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच मंगलावर 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि इसी दिन दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच जयपुर के ही केएल सैनी ग्राउंड में तमिलनाडु और कर्नाटक की टीम के बीच आयोजित होगा। इसके अगले दो अन्य क्वार्टर फाइनल मैच इन्हीं मैदानों पर खेले जाएंगे। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सौराष्ट्र का सामना विदर्भ से होगा, जबकि केरल बनाम सर्विसेज मैच आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच होगा।
21 दिसंबर 2021, मंगलवार
क्वार्टर फाइनल 1 – हिमाचल प्रदेश बनाम उत्तर प्रदेश – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
क्वार्टर फाइनल 2 – तमिलनाडु बनाम कर्नाटक – केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर
22 दिसंबर 2021, बुधवार
क्वार्टर फाइनल 3 – सौराष्ट्र बनाम विदर्भ – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
क्वार्टर फाइनल 4 – केरल बनाम सर्विसेज – केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर
24 दिसंबर 2021, शुक्रवार
पहला सेमीफाइनल – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
दूसरा सेमीफाइनल – केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर
26 दिसंबर 2021, रविवार
फाइनल – सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
नोट- सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे से खेले जाएंगे