पाकिस्तानी अभिनेत्री और यूट्यूबर आयशा उमर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। इन दिनों आयशा उमर को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि अभिनेत्री ने उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में आयशा एक शादी में दोस्तों के साथ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने ‘बलम पिचकारी’ पर स्टेज परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। शादी में आयशा ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं और खुलकर शादी को एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन इसी वजह से आयशा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया। हालांकि ट्रोलिंग को आयशा ने इग्नोर नहीं किया बल्कि ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
शादी में आयशा उमर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। यूजर ने आयशा उमर के डांस वीडियो पर लिखा, ‘शादी में डांस करने का कितना पैसा लेती हैं?’ यूजर के इस कमेंट पर आयशा भड़क और उन्होंने उसे ऐसा करारा जवाब दिया कि बोलती बंद हो गई।
आयशा उमर ने यूजर के इस कमेंट कर लिखा, ‘वह किसी भी ऐसी-वैसी शादी में डांस नहीं करती हैं। सिर्फ दोस्तों और परिवार वालों की शादी में। वह एक रुपया भी नहीं लेती है। हम भी आपकी तरह ही नॉर्मल जिंदगी जीते हैं। हम भी दोस्तों और परिवारवालों की शादियों में आप जैसे कुछ लोगों की तरह डांस कर लेते हैं, जब हम अपने बिजी वर्क शेड्यूल से समय निकालकर प्रैक्टिस के लिए समय निकालते हैं’।
अभिनेत्री ने अपनी बात को खत्म करते हुए आगे लिखा, ‘यह आसान नहीं है पर हम मैनेज कर लेते हैं। हर चीज पैसे के लिए नहीं होती है। कुछ अपनी रूह को सुकून देने के लिए भी होती है। अपने करीबी दोस्तों के साथ डांस करना, मेरे रूह को सुकून देता है।’ सोशल मीडिया पर आयशा उमर का यह कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री के कई फैंस उनके इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।