83 Review: एक नामुमकिन सपने के सच होने की कहानी है रणवीर सिंह की ’83’, यहां पढ़ें पूरा रिव्यू

25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में वह इतिहास रचा, जिस पर हर भारतीय को गर्व है। अंडरडॉग टीम माने जानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान कपिल देव की अगुवाई में क्रिकेट विश्व कप में दो बार विजेता रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को हरा कर देश का परचम लहराया था। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म उसी शानदार जीत का जश्न मनाती है।

कहानी शुरू होती है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के छोटे से दफ्तर से जहां टीम के मैनेजर पीआर मान सिंह (पंकज त्रिपाठी) टीम के बैग्स लेने के लिए आते हैं। दफ्तर में मौजूद लोग मजाक उड़ाते हैं कि कपिल देव (रणवीर सिंह) की कप्तानी में टीम खाली हाथ ही वापस आने वाली है। अपनी टीम पर खुद बीसीसीआई को भरोसा नहीं होता है, इसलिए उनकी वापसी की फ्लाइट टिकट्स फाइनल से पहले की बुक कर दी जाती हैं। उस साल क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी कर रहे इंग्लैंड में जो आई कार्ड पीआर मान सिंह को दिया जाता है, उसमें फाइनल्स में भारतीय टीम को लॉर्ड्स के मैदान में जाने की अनुमति नहीं होती है।

मान सिंह, कपिल से आकर कहते हैं कि 35 साल पहले हम लोग आजादी जीते, मगर इज्जत जीतना अभी बाकी है। अपनी मां के संस्कारों और अपने इरादों के पक्के कपिल यह तय करके भारत से चले होते हैं कि वह विश्व कप जीतकर ही लौटेंगे। कबीर ने जीत की इस 38 साल पुरानी जिद को पर्दे पर बखूबी उतारा है। इस फिल्म की लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट के साथ उन्होंने पूरे विश्व कप को दो घंटे 43 मिनट में समेटने की सफल कोशिश की है। इसमें खिलाड़ियों के आपसी संबंध, ग्रीन रूम की हलचल, अहम मैच, भारत और जिम्बाब्बे के बीच हुआ वह यादगार मैच, जिसमें कपिल देव ने 138 बालों में 175 रनों की नॉटआउट शानदार पारी खेलते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना शामिल रहा। बीच-बीच में टेलीविजन पर असली मैच की झलकियां रोमांच पैदा करती हैं। छत पर चढ़कर मैच देखने के लिए एंटिना ठीक करते हुए बार-बार पूछना आया या नहीं… पिछली सदी के आठवें दशक के लोगों को पुरानी यादों में ले जाएगा। सांप्रदायिक दंगों का मुद्दा दिखाकर क्रिकेट को हर धर्म से जोड़ने वाले सीन गैरजरूरी लगते हैं।