सीएम योगी ने प्रयागराज में अतीक से मुक्त भूमि पर किया शिलान्यास, बोले- दीवारों से निकल रहा गरीबों का पैसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  प्रयागराज शहर में तीन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कुछ देर पहले चार बजे यहां पहुंच चुके हैं। अभी वह लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद से खाली कराई गई नजूल जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण के लिए भूमि पूजन और परियोजना का शिलान्यास किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, सांसद केशरी देवी पटेल और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी हैं। करीब 4.20 बजे जय श्रीराम के उदघोष के बीच भूमि पूजन शुरू हुआ। सीएम योगी ने 76 फ्लैट की परियोजना का भी शिलान्यास किया। उसके बाद वह लीडर प्रेस ग्राउंड पर विभिन्न विभागों के अरबों रुपये के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर वहीं सभा को भी संबोधित करने पहुंचे। वहां कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि योगी जी ने यूपी में राम राज कायम किया है।

सीएम योगी ने 157.78 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करने के बाद अपने संबोधन में पूर्व की सरकारों पर हमला बोला। बोले, देख लीजिए, कानपुर और कन्नौज में क्या हो रहा है, गरीबों की कमाई का पैसा दीवारों से निकल रहा है। पहले की सरकारों में  गरीबों की कमाई पर माफिया राज करते थे। गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा किया जाता था। व्यापारियों का शोषण होता था। अब ऐसा नहीं होगा। अंतर आपको दिख रहा होगा। सरकारी जमीनों और गरीबों-दलितों की भूमि को माफिया के कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। भय मुक्त समाज की परिकल्पना साकार की जा रही है। अवैध कमाई की इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है। प्रयागराज को न्याय की राजधानी बनाया जा रहा है। यहां डा. राजेंद्र प्रसाद के नाम पर नेशनल ला यूनिवर्सिटी तैयार होगी। सभा के बाद सीएम केपी ट्रस्ट के कार्यक्रम पहुंच गए। वहां से निकलने के बाद पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। फिर रात करीब आठ बजे वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए

अतीक अहमद से खाली जमीन पर किया भूमि पूजन

सीएम का आज दोपहर पौने तीन बजे आने का कार्यक्रम था लेकिन कौशांबी से उड़कर उनका हेलीकाप्टर चार बजे पुलिस लाइन पहुंचे। फिर वहां से लूकरगंज के लिए रवाना हुए जहां लगभग 1773 वर्ग मीटर जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा प्रस्तावित 76 फ्लैटों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। आवासीय योजना के निर्माण पर 4.58 करोड़ रुपये खर्च अनुमानित है। पार्किंग और कम्युनिटी हाल भी बनेगा। सोलर लाइटें लगेंगी। इस आवासीय योजना का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल (ग्रीन बिल्डिंग) कराया जाएगा। भूमि पूजन पंडित दीपू मिश्रा ने पांच पंडितों के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कराया। लीडर रोड प्रेस मैदान में सभा के बाद शाम करीब 5.30 बजे सीएम केपी कम्युनिटी सेंटर में कायस्थ पाठशाला स्थापना के स्वर्णिम 150 वें वर्ष का शुभारंभ करने पहुंचे।

300 महिला लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी

लूकरगंज में भूमि पूजन के बाद सीएम योगी लीडर प्रेस ग्राउंड पर पहुंचे जहां वह सभा को संबोधित कर रहे हैं। अफसरों ने बताया कि सभा के लिए 20 हजार कुर्सियां लगी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा 300 महिला लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी। पीडीए की करीब 91.49 करोड़ की आवासीय एवं विकास योजनाओं, जनवा (शंकरगढ़) में नगर निगम द्वारा लगभग 9.32 करोड़ रुपये की लागत से बनवाए गए कान्हा गोशाला समेत जलनिगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी सीएम करेंगे। वहीं, लीडर प्रेस मैदान से लेकर भूमि पूजन स्थल तक नाले-नालियों की सफाई और फुटपाथों की धुलाई के लिए नगर निगम के कर्मचारी एवं स्प्रिंकलर मशीनें लगी रहीं।

तीन आवासीय योजनाओं का लोकार्पण

जागृति विहार आवास योजना (कालिंदीपुरम), जान्हवी और आजाद अपार्टमेंट (नैनी) समेत तीन आवासीय योजनाओं का लोकार्पण होगा। इन योजनाओं की लागत 74.35 करोड़ रुपये है।

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

जागृति विहार आवास योजना में ट्रिपलआइटी की ओर 30 मीटर रोड पर बाउंड्रीवाल, अरैल में सोमेश्वर महादेव मंदिर की तरफ जाने वाली सड़क पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अवस्थापना कार्य, नैनी में यमुना विहार आवास योजना परिसर से 24 मीटर रोड पर स्थित पुलिस चौकी के समीप सीवर लाइन, प्रस्तावित न्यू टाउनशिप के लिए 24 मीटर रोड और उसके चारों तरफ सीवर, पानी की पाइप लाइन व ड्रेनेज, जान्हवी अपार्टमेंट में 32 एलआइजी भवनों, ई-चार्जिंग स्टेशन के लिए 18 मीटर चौड़ी सड़क एवं आरसीसी नाला निर्माण के लिए शिलान्यास होगा। इन योजनाओं की लागत 17.14 करोड़ रुपये है।

निवास पर जाकर केशरी नाथ त्रिपाठी का पूछा कुशलक्षेम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केपी ट्र्स्ट के कार्यक्रम से निकलने के बाद तकरीबन 7.22 बजे पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी के निवास पर पहुंचे। उन्हें फूल और फलों की टोकरी भेंटकर हाल जाना। करीब 15 मिनट तक सीएम उनके पास रहे। फिर लखनऊ के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट रवाना हो गए