ARIIA 2021: नवाचार में अग्रणी 1438 शिक्षा संस्थानों की अटल रैंकिंग शिक्षा राज्य मंत्री आज करेंगे जारी

देश भर के शिक्षा संस्थानों में नवाचार, स्टार्ट-अप और उद्यमिता विकास के मामलों में वर्ष 2021 में आगे रहे संस्थानों की रैकिंग आज, 29 दिसंबर 2021 को जारी की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) द्वारा तैयार की गयी इस अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑन इन्नोवेशन एचीवमेंट्स (एआरआईआईए) को शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार जारी करेंगे। शिक्षा मंत्रालय द्वारा मंगलवार, 28 दिसंबर 2021 को साझा की गयी जानकारी के अनुसार, देश भर के सभी आइआइटी, एनआइटी, आइआइएससी, आदि सहित पिछले साल के 674 उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआइ) के मुकाबले वर्ष 2021 में हिस्सा लिए कुल 1438 संस्थानों की रैंकिंग को वर्चुअल मोड में जारी किया जाना है।

बता दें कि एआरआईआईए के अंतर्गत छात्रों और शिक्षकों के मध्य नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता विकास से संबंधित संकेतकों के बारे में देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को व्यवस्थित ढंग से रैंकिंग प्रदान की जाती है। साथ ही, एआरआईआईए पेटेंट दाखिल करने और स्वीकृत करने, पंजीकृत छात्रों और फैकल्टी स्टार्टअप्स की संख्या, इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स द्वारा धन जुटाने, नवाचार और उद्यमिता आदि को बढ़ावा देने के लिए संस्थानों द्वारा सृजित विशेष बुनियादी ढांचे आदि जैसे मापदंडों के बारे में संस्थानों का महत्वपूर्ण रूप से मूल्यांकन करती है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, एआरआईआईए-2021 रैंकों की घोषणा 9 अलग-अलग श्रेणियों में की जाएगी, जिसमें केंद्र द्वारा वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (जैसे आईआईटी, एनआईटी आदि), राज्य विश्वविद्यालय, राज्य स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, निजी विश्वविद्यालय, निजी स्टैंडअलोन तकनीकी कॉलेज, गैर-तकनीकी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और संस्थान शामिल हैं।

एआरआईआईए 2020: ये हैं पिछले साल के शीर्ष संस्थान

बता दें कि पिछले साल अटल रैंकिंग – एआरआईआईए 2020 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया द्वारा 18 अगस्त 2020 को जारी किया गया था। वर्ष 2020 में अटल रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास एक बार फिर सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशंस की कटेगरी में शीर्ष स्थान पर रहा। साथ ही, पहली बार सिर्फ महिलाओं के उच्च शिक्षा संस्थानों की नई कटेगरी 2020 की रैंकिंग में बनायी गयी थी, इस कटेगरी में अनिवानशीलिंगम इंस्टीट्यूट फॉर होम साइंस एण्ड हायर एजुकेशन फॉर वूमेन को पहला स्थान प्राप्त हुआ था।