रोहतक में फर्नीचर व्यापारी के कपड़े उतारकर बनाई अश्लील वीडियो, मांगे चार लाख रुपये

पानीपत जिले के फर्नीचर व्यापारी को रोहतक के काम के बहाने से बुलाकर दो महिला व दो युवकों ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपितों ने धमकी दी कि चार लाख रुपये नहीं मिलने पर वीडियो वायरल कर देंगे और दुष्कर्म के झुठे केस में फंसा देंगे। पानीपत जिले के आटा गांव के रहने वाले फर्नीचर व्यापारी ने पुरानी सब्जी मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि वह फर्नीचर की दुकान करता है। 19 नवंबर को गर्दन में चोट लगने के कारण वह अस्पताल में भर्ती था। तभी उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से काल आई। जिसे फर्नीचर व्यापारी के भाई ने रिसीव किया।

महिला ने कहा कि उसे फर्नीचर व्यापारी से बात करनी है। इस बीच महिला के कई बार फोन आए। कई दिन पहले भी महिला से व्यापारी की फोन पर बात हुई। महिला ने बताया कि वह रोहतक की रहने वाली और उसे अपने घर के दरवाजे बनवाने हैं। व्यापारी ने इतनी दूर काम कराने से मना कर दिया। जिस पर महिला ने व्यापारी के परिचित बिटाना निवासी एक व्यक्ति का नाम लिया। बार-बार फोन करने पर 28 दिसंबर को वह व्यापारी अपने मिस्त्री राहुल को लेकर स्कूटी पर रोहतक आ गया।

माता दरवाजा चौक पर पहुंचने के बाद उन्होंने महिला को फोन किया। कुछ देर बाद एक अन्य महिला वहां पर पहुंची, जो दोनों को अपने साथ फतेहपुरी कालोनी स्थित एक मकान में ले गई। वहां पर वह महिला भी बैठी थी और व्यापारी के परिचित समेत दो अन्य भी वहां पर भी। फोन करके बुलाने वाली महिला ने सभी के लिए चाय बनाई। चाय पीते ही व्यापारी को नींद आने लगे। जिसके बाद एक व्यक्ति व्यापारी के साथ आए मिस्त्री काे लेकर बाहर चला गया।

थोड़ी देर बाद जब व्यापारी को होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं और आरोपित उसकी अश्लील वीडियाे बना रहे थे। आरोपितों ने धमकी दी कि यदि चार लाख रुपये नहीं दिए तो यह वीडियो वायरल कर देंगे। साथ ही दुष्कर्म के झुठे केस में फंसा देंगे। इसके बाद आरोपितों ने उनसे स्कूटी, दो हजार रुपये और अन्य सामान छीन लिया और रुपयों का बंदोबस्त करने की धमकी देकर वहां भगा दिया। जिसके बाद अब पीड़ित व्यापारी की तरफ से थाने में शिकायत दर्ज कर केस दर्ज कराया गया है।