बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी पार्टी सेलिब्रेशन को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी की फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने साल 2022 का स्वागत खास अंदाज में किया है, जिसकी झलक को कुणाल खेमू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
करीना ने यूं किया न्यू ईयर का स्वागत
इस फोटो में करीना सैफ अली खान और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ न्यू का अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं। फोटो में करीना रेड कलर के नाइट शूट में नजर आ रही हैं। जबकि अन्य लोग भी फोटो में पजामा पहने नजर आ रहे हैं। वही इससे पहले करीना ने इंस्टाग्राम पर जेह की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो खेलते हुए दिख रहे हैं। इस फोटो में जेह का चेहरा तो ठीक से नहीं दिख रहा है लेकिन वो मस्ती करते दिख रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, साल 2021 का सबसे अच्चा उसके दो दांत आना है। नया साल मुबारक हो मेरे बेटे।
कोरोना को दी मात
आपको बता दें कि करीना कपूर खान को पिछले साल दिसंबर को शुरुआती दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए खुद को आइसोलेट कर लिया।
करीना कपूर खान की आने वाली फिल्म
बात अगर करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को पहले पिछले साल 2020 को रिलीज किया जाना था लेकिन महामारी कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था। लॉकडाउन के खुलने के एक बार फिर शूटिंग को शुरु कर रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। अब ये फिल्म 2022 में रिलीज होगी।