हरियाणा में किशोरों के जोश के आगे कम पड़ी वैक्सीन, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के भी छूट रहे पसीने

कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को वैक्सीन लगाने की पहल की है। सोमवार को अंबाला जिले में पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की उम्मीदों से कहीं अधिक किशोर टीका लगवाने के लिए विभिन्न केंद्रों पर पहुंच गए। कुछ केंद्रों पर दोष खत्म होने के कारण विद्यार्थियों को वापस लौटना पड़ा। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग में 3, 4, 5 और 6 इन 4 दिनों के भीतर जिले भर के सभी स्कूलों में पढ़ने वाले 15 से 18 आयु वर्ग के सभी किशोरों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

करीब 60 हजार लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 190 टीमों का गठन किया हुआ है जो कि 190 स्कूलों में तैनात की गई थी। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अनुमान लगाया था कि करीब 15 हजार विद्यार्थियों को पहले दिन में टीके लग पाएंगे लेकिन सभी की उम्मीदों से ज्यादा करीब 20 हजार ने पहले दिन टीका लगवाया।

5-5 हजार के हिसाब से भेजी जा रही डोज

बता दें के जिला स्वास्थ्य विभाग को रोजाना 5 हजार डोज ही मिल पा रही हैं। हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआती दौर में ही 60000 वैक्सीने की मांग भेज दी थी

मंगलवार को 144 केंद्रों में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को टीका लगाया जाएगा । अभी हमारे पास पर्याप्त मात्रा में करीब 15000 डेज उपलब्ध है। यदि यह दोस्त खत्म भी हो जाती है तो अगले दिन और भी बेहतर तरीके से व्यवस्था करवा दी जाएगी।