पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते दिल्ली-एनसीआर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार से राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों का मौसम ने एक बार फिर करवट लिया। कुछ जगहों पर हल्की बूंदा-बांदी हो रही है। वहीं, आइएमडी की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार दिल्ली सहित एनसीआर के काफी क्षेत्र में अगले दो घंटों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। अनुमान के मुताबिक गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में बारिश के साथ ठंड बढ़ सकती है।
बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से अगले पांच दिनों तक न केवल बादल छाए रहेंगे, बल्कि हल्की बारिश का दौर भी चलेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होगी और न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा। इससे दिन के समय भी कंपकंपी बढ़ेगी।
पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने के साथ हल्की बारिश भी होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान 19 डिग्री जबकि न्यूनतम 11 डिग्री रह सकता है। बुधवार और शनिवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से दिन में कंपकंपी वाली सर्दी का एहसास हो सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री पर सिमट सकता है। दिन में बारिश होने और बादल छाए रहने से ठंड बढ़ेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री के लगभग रहेगा, इसलिए सुबह शाम की ठिठुरन से थोड़ी राहत महसूस हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, इससे पहले मंगलवार को अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 41 से 95 प्रतिशत दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलावा कैथल, नरवाना, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, आदमपुर, हिसार, हांसी, सिवानी, महम, तोशाम, भिवानी, चरखी दादरी और लोहारू में हल्की बारिश के आसार हैं। आइएमडी के ट्वीट के अनुसार, कोसली, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखोदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल (हरियाणा) भद्रा, सिद्धमुख, सादुलपुर, पिलानी, झुंजुनू, तिजारा, खैरथल, कोटपुतली में बारिश हो सकती है।