पानीपत के गांवों में किशोरों में वैक्‍सीनेशन का उत्‍साह, लड़कियां बोली, घबराएं क्‍यों, सब लगवाएं

पानीपत में कोरोना रोधी टीका लगवाने को लेकर जबरदस्‍त उत्‍साह दिख रहा है। यहां तक की गांवों में भी छात्रों में खासा जोश है। यहां तक की लड़कियों ने कहा, घबराएं क्‍यों। सभी टीका लगवाएं। पहले लगता था कि दर्द होगा। बुखार होगा। ऐसा कुछ नहीं है। टीका लगवाने से लग रहा है कि कोरोना को हरा दिया।

स्कूलों में वैक्सीनेशन की सूचना पर सुबह से ही लाइनें लग गईं। दसवीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा ने बताया कि पहले माता-पिता ने वैक्सीन लगाई। तब उन्होंने भी कोरोना से बचाव को लेकर वैक्सीन लगवाई है। टीचर ने कहा है कि कोरोना रोधी वैक्सीन से सभी बच्चे सुरक्षित रहेंगे। 11वीं कक्षा की छात्रा खुशबू ने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव अब पूरी तरह से हो सकेगा। 11वीं कक्षा की तनीषा ने बताया कि पहले टीका लगवाने का डर लग रहा था। लाइन में आगे जाने से डर लगता था। दूसरे बच्‍चों को देखा तो उसका डर खत्‍म हो गया। अब टीका लगवा लिया है। 11वीं कक्षा के छात्र आर्थव ने बताया कि घर में सभी ने टीका लगवाया हुआ है। उसने भी वैक्सीन लगवा ली है। सभी को कोरोनो से बचाव को लेकर टीके लगवाने चाहिएं। दसवीं कक्षा के छात्र तुषार ने बताया कि कोरोनो जैसी महमारी से सुरक्षा के लिए टीके लगवाए हैं। सभी को कोरोना से सुरक्षा को लेकर टीके अवश्य लगवाने चाहिए।

स्‍कूल दर स्‍कूल बढ़ता टीकाकरण

‎ग्रामीण क्षेत्र में 15 से 18 साल के विद्यार्थियों में कोरोनारोधी वैक्सीन लगवाने में काफी उत्साह दिखाई दिया। सीएचसी बापौली के इंचार्ज डा.सोमबीर, हेल्थ स्वास्थ्य निरीक्षक सुशील कुमार ने अक्षज इंटरनेशनल स्कूल बापौली में कैंप लगाया। स्कूल एमडी सतीश त्यागी, प्रिंसिपल उपासना त्यागी यहां मौजूद रहीं। यहां 210 बच्चो को वैक्सीन लगाई गई। राजकीय कन्या स्कूल बापौली में दूसरे दिन 320 छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान स्कूल इंचार्ज व बीईओ ज्ञानीराम कौशिक ने कहा कि ब्लाक के अनेक स्कूलो के बच्चों को वैक्सीन लगवाने में जोर दिया जा रहा है। बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए रूचि दिखा रहे हैं।