हरियाणा में तेजी से फैल रहे कोविड से चिंतित सरकार नो मास्क-नो सर्विस पालिसी लागू करने की तैयारी में है। प्रदेश सरकार ने पहले लोगों को स्वेच्छा से इस पालिसी को अपनाने का आह्वान किया है। लोगों के नहीं मानने पर सरकार आदेश जारी करते हुए सख्ती के साथ इस पालिसी को लागू करेगी। अच्छी बात यह है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों को कोरोना अधिक प्रभावित नहीं कर पा रहा है। हालांकि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले लोग भी संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन उनके लिए गंभीर खतरे की बात नहीं है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लोगों से आह्वान किया है कि कोरोना को मात देने के लिए नो मास्क-नो सर्विस के नियम को जीवन में धारण करने की जरूरत है।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने नो मास्क-नो पालिसी अपनाने के लिए ट्वीट के जरिए लोगों को सचेत किया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसे तमाम प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना काल में उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराया है, जिन्हें हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने अस्पताल बनाने के लिए जमीन दे रखी है। ऐसे अस्पताल अब न तो गरीबों का इलाज करने में आनाकानी कर सकेंगे और न ही उनसे मनमाफिक बिल वसूल कर सकेंगे। इन अस्पतालों के लिए एक पोर्टल बना दिया गया है, जिस पर वह तमाम तरह की स्थिति को इस पर अपडेट करेंगे। कोरोना महामारी में मनमानी करते हुए मौके का फायदा उठाने वाले प्राइवेट अस्पतालों की मान्यता तक रद करने की बात सरकार कह रही है।
मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का रुख प्राइवेट अस्पतालों के प्रति काफी कठोर है, लेकिन वह उन्हें सरकार की ओर से अपेक्षित हरसंभव सहयोग देने की बात भी कह रहे हैं। प्रदेश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ा दी गई है। अभी तक तीन करोड़ 70 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। दूसरी डोज लेने वालों का आंकड़ा हालांकि अभी कम है, जिसमें तेजी लाए जाने की जरूरत है। अनिल विज हर जिले में जाकर कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा तो कर ही रहे हैं, साथ ही लोगों को भी जागरूक करने में लगे हैं।
हरियाणा में अब तक सरकारी अस्पताल व मेडिकल कालेज में 84 पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाए जा चुके हैं, जबकि 54 आक्सीजन प्लांट प्राइवेट अस्पतालों में स्थापित हो चुके हैं। कोरोना की पिछली लहर में आक्सीजन की काफी दिक्कत हुई थी। इस वजह से सभी अस्पतालों में पीएसए आक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया था। रोहतक के बाद अब पंचकूला में प्रदेश की दूसरी जिनोम सिक्वेंसिंग लैब स्थापित की जानी है। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना की रोकथाम लोगों के स्वयं के हाथों में हैं और उन्हें इसे गंभीरता से लेना चाहिए।