लोहड़ी का पारंपरिक त्योहार नज़दीक है और लोग, विशेष रूप से पंजाब में, जश्न मनाने के लिए उत्सुक हैं। लोहड़ी का त्योहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक इस त्योहार की धूम रहती है। इस मौके पर सब इकट्ठा होकर जश्न मनाते हैं। इस त्योहार पर खासतौर पर महिलाओं को सजने सवरने का मौका मिलता है। अगर आप भी इस लोहड़ी सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो इन बॉलीवुड डीवाज़ से टिप्स ले सकती हैं।
सिंपल लुक चाहिए तो फ्रेश रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करें। गुलाबी या फिर नारंगी रंग का आउटफिट भी इस त्योहार के लिए परफेक्ट रहेगा। वहीं साथ में मैचिंग की चूड़ियों के साथ इसे पेयर करें। त्योहार के मौके पर ये लुक काफी खूबसूरत दिखेगा।
आजकल गोल्डन रंग के आउटफिट भी काफी ट्रेंड में हैं। आप चाहें तो लोहड़ी के अवसर पर आलिया भट्ट की तरह का आउटफिट आज़मा सकती हैं। अगर लहंगा नहीं पहनना चाहतीं, तो फिर गोल्डन रंग का सूट सेट भी अच्छा लगेगा।
जाह्नवी कपूर की पिंक साड़ी
कृति सैनन का सफेद शरारा
ट्रेडिशनल लुक की चाह है तो प्लेन सफेद रंग का शरारा सेट काफी अच्छा लगेगा। वहीं इस तरह के आउटफिट के साथ नेट का दुपट्टा काफी स्टाइलिश लगता है।
कियारा आडवाणी की ब्राइट ग्रीन साड़ी
ट्रेडिशनल भारतीय लुक की चाह है, तो आप किआरा की तरह साड़ी पहन सकती हैं। वहीं साड़ी के साथ किआरा ने स्लीक जूड़ा और बड़े झुमके पहनें, आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।