बड़ी खबर: आरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट घोषित, लाखों उम्मीदवार क्षेत्रवार चेक करें कटऑफ लिस्ट

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आज यानी कि 15 जनवरी, 2022 को आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2021 (RRB NTPC Result 2021) घोषित किया है। बोर्ड ने सीबीटी 1 परीक्षा के लिए सभी क्षेत्रों के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार सीबीटी -1 परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक साइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।  बता दें कि यह परीक्षा देश भर में 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक आयोजित की गई थी। आरआरबी ने इसके बाद16 अगस्त को परीक्षा की आंसर-की, प्रश्न पत्र और उम्मीदवार की रिस्पांस शीट जारी किया था। इसके बाद उम्मीदवारों को 18 से 23 अगस्त, 2021 के बीच किसी भी प्रतिक्रिया के खिलाफ आपत्ति उठाने का अवसर भी प्रदान किया गया था। इसके बाद अब रिजल्ट जारी किए गए हैं।

इन क्षेत्रीय वेबसाइट पर करें चेक 

आरआरबी सिकंदराबाद – rrbsecunderabad.nic.in

आरआरबी गुवाहाटी– rrbguwahati.gov.im

आरआरबी जम्मू– rrbjammu.nic.in

आरआरबी कोलकाता– rrbkolkata.gov.in

आरआरबी मालदा- rrbmalda.gov.in

आरआरबी मुजफ्फरपुर – rrbmuzaffarpur.gov.in

आरआरबी अजमेर – rrbajmer.gov.in

आरआरबी इलाहाबाद – rrbald.gov.in

आरआरबी बैंगलोर – rrbbnc.gov.in

आरआरबी भोपाल – rrbbpl.nic.in

आरआरबी भुवनेश्वर – rrbbbs.gov.in

आरआरबी बिलासपुर – rrbbilaspur.gov.in

आरआरबी चंडीगढ़ – rrbcdg.gov.in

आरआरबी चेन्नई – rrbchennai.gov.in

आरआरबी गोरखपुर – rrbguwahati.gov.in

आरआरबी सिलीगुड़ी – rrbsiliguri.org

तीन चरणों में होती है परीक्षा

बता दें कि यह भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है । इसके अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1, सीबीटी 2) और उसके बाद साक्षात्कार राउंड का आयोजन किया जाता है। अब ऐसे में पहले चरण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दूसरे चरण सीबीटी मोड परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद उनको इंटरव्यू राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

गुवाहाटी और चेन्नई रीजन के लिए कटऑफ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सामान्य के लिए 75.53284,अनुसूचित जाति के लिए 64.23108,

एसटी के लिए 57.88686,ओबीसी और . के लिए 70.95961, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 62.71698 रहा है। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो चेन्नई रीजन के लिए भी जनरल के लिए 74.81025, एससी के लिए 62.75243, एसटी के लिए 59.20038, ओबीसी के लिए 70.77987 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 61.10577 दर्ज किया गया है।

उम्मीदवार ध्यान दें कि बोर्ड ने एनटीपीसी 2019 भर्ती के लिए रिक्तियों की कुल संख्या में भी वृद्धि की है। अधिसूचना के अनुसार, भूतपूर्व सैनिक के लिए रिक्तियों को मौजूदा प्रावधान के अनुसार कुल रिक्तियों के 10 प्रतिशत तक संशोधित किया गया है। उम्मीदवार इसससे संबंधित आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।