एक ही आतंकी संगठन ने रखे तीनों शहरों में विस्फोटक, आज आ सकती है एनएसजी की जांच रिपोर्ट

दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में बैग में मिले बम में इस्तेमाल विस्फोटक और उसमें विस्फोट कराने को लेकर किए गए इंतजाम के बारे में आधिकारिक रिपोर्ट तो अभी नहीं मिली है, लेकिन जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां इसके तार पंजाब के नवांशहर, अमृतसर और श्रीनगर में मिले विस्फोटकों से जोड़कर देख रही हैं। जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि तीनों ही स्थानों पर विस्फोटक मिलने के पीछे किसी एक आतंकी समूह का हाथ हो सकता है। आरडीएक्स का मिलना बेहद खतरनाक है। इसका इस्तेमाल आतंकी संगठन बड़े स्तर पर जानमाल का नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं।

आरडीएक्स मिलने के कारण ही राज्य पुलिस के अलावा रा, आइबी और एनआइए आदि सुरक्षा एजेंसियां अपने-अपने स्तर पर दहशतगर्द के बारे में पता लगा रही हैं। कोई फोन इंटरसेप्शन तो कोई अन्य तरीके से इसकी जांच कर रही हैं। सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्पेशल सेल का कहना है कि संभवत: सोमवार तक एनएसजी से आधिकारिक तौर पर बम के बारे में रिपोर्ट मिल जाए। सूत्रों का कहना है कि आरडीएक्स के कारण बम काफी शक्तिशाली था। अगर यह पहले फट जाता तो 100 मीटर के दायरे में काफी लोग हताहत हो सकते थे। भीड़भाड़ वाली फूल मंडी में बम से भारी तबाही मच सकती थी। समय रहते एक फूल व्यापारी की नजर पड़ जाने के कारण बड़ा हादसा टल गया।

इधर, शुक्रवार सुबह घटना के बाद से मंडी के व्यापारियों से स्पेशल सेल के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। मंडी में बंगाल के काफी व्यापारी हैं। इसके अलावा, घटना वाले दिन मंडी के आसपास विभिन्न सेल्युलर कंपनियों के जितने भी मोबाइल टावरों का इस्तेमाल हुआ था, उसका डंप डाटा की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से बैग रखने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही घटना से पहले मंडी आने वाले वाहनों के मालिकों के बारे में पता लगाकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अभी जांच एजेंसियों को इस बारे में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। बम के बारे में एनएसजी से आज आधिकारिक रिपोर्ट मिल सकती है। बता दें कि शुक्रवार सुबह 10.19 बजे एक फूल व्यापारी ने मंडी के गेट नंबर एक के बाहर किनारे में काले रंग का एक लावारिस बैग देखने पर पुलिस को सूचना दी थी। जांच करने पर बैग में बम मिलने पर एनएसजी को बुलाया गया था। इसके बाद मशीन में बम को रखकर सुरक्षित स्थान पर गड्ढे में रखकर बम को निष्क्रिय किया गया था।

  • गाजीपुर फूल मंडी, अमृतसर और श्रीनगर में मिले थे विस्फोटक
  • स्पेशल सेल के अलावा रा, आइबी व एनआइए कर रही जांच
  • अमूमन आतंकी संगठन ही करते हैं आरडीएक्स का इस्तेमाल