उत्तर प्रदेश के चुनावी मोर्चे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी, काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से आज करेंगे संवाद

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी मोर्चा संभालेंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के करीब दस हजार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। वाराणसी में पीएम मोदी के काशी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। अब कार्यकर्ता अपने-अपने घरों से ही संवाद कार्यक्रम में जुड़ेंगे।

नमो एप पीएम मोदी व कार्यकर्ताओं के बीच संवाद सूत्र का काम करेगा। इस एप के माध्यम से कार्यकर्ता पीएम मोदी से अपने सुझाव व सवाल भी साझा कर सकेंगे। नमो एप के जरिए यह संवाद सुबह 11 बजे शुरू होगा। प्रधानमंत्री मुख्य रूप से बूथ अध्यक्षों के साथ चर्चा करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम है।

वाराणसी से लोकसभा सदस्य बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 बार अपने क्षेत्र का दौरा करने के साथ ही वहां पर प्रत्यक्ष रूप से कार्यकर्ता तथा नेताओं से मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद का यह पहला मौका है। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा, काशी क्षेत्र के आइटी व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की सोमवार को वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि कम खर्च में तीव्र गति से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम इंटरनेट मीडिया है। उन्होंने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जनवरी को 11 बजे नमो एप के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिला व महानगर के 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके लिए आइटी व इंटरनेट मीडिया के कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नमो एप डाउनलोड करवाएं।

त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं बीएलए – दो) को विशेषकर  केंद्र में रखा गया है। नमो एप के माध्यम से अपने सुझाव या प्रश्न प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकेंगे। भाजपा के काशी क्षेत्र के अंतर्गत 71 विधानसभा आती है। अगर प्रत्येक विधानसभा के 100 व्हाट्सअप ग्रुप बन जाए तो हमें अपनी बात घर-घर जनता के बीच पहुंचाना आसान होगा। अध्यक्षता करते हुए भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण चुनाव आयोग की ओर से रैली, रोड शो, पदयात्रा आदि पर रोक लगी है। इसे देखते हुए इस बार का चुनाव सोशल मीडिया पर केंद्रित होगा। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो एप के माध्यम से अपने संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।