Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah:‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल चंपकलाल गड़ा गोरेगांव की पाउडर गली की गोकुलधाम सोसाइटी की ए विंग में अपने परिवार के साथ रहते हैं। पत्नी दया गड़ा के जाने के बाद इनके जीवन की दो ही धुरी है, एक पड़ोस में रहने वाली बबीता जी दूसरी इनकी इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’। अब शो के फैंस ये अच्छी तरह से जानते हैं कि जेठा को जितना पसंद जलेबी फाफड़ा है, उतना ही अपनी इस दुकान से प्यार। पर क्या आप जानते हैं कि जेठालाल गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स के असली मालिक नहीं हैं। चौंकिए मत हम आपको आगे सब कुछ डिटेल में बताएंगे।
तारक मेहता’ के सोशल मीडिया पर मौजूद एक फैन पेज ने गंणतंत्र दिवस के मौके पर ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ का एक वीडियो अपलोड किया। ये वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, ये शोरूम कोई सीरियल शूट का सेट नहीं बल्कि असली दुकान है। इसके मालिक का नाम है ‘शेखर गड़ियार’। ये दुकान असल में मुंबई के खार एरिया में स्थित है। शेखर अब अपनी दुकान शूटिंग के लिए किराए पर देते हैं। इनकी दुकान का नाम पहले शेखर इलेक्ट्रॉनिक्स था लेकिन ‘तारक मेहता..’ की लोकप्रियता के बाद ये दुकान इतनी पॉपुलर हो गई कि शेखर ने इसका नाम बदलकर ‘गड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स’ ही रख लिया।
दुकान के मालिक शेखर बताते हैं कि दुकान किराए पर देने से पहले उन्हें डर था कि कहीं उनका इलेक्ट्रॉनिक्स का कोई नाज़ुक आइटम शूटिंग के दौरान टूट-फूट ना जाए, कहीं कोई नुक्सान ना हो जाए। लेकिन पिछले 13 सालों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि उनके किसी आइटम पर हल्का सा स्क्रैच भी आया हो।
बता दें कि पिछले कुछ समय से शो में दुकान नहीं दिखाया जा रहा है। सारी शूटिंग गोडाउन में ही पूरी की जाती है। इसे लेकर फैंस अलग-अलग कयास लग रहे हैं। किसी का कहना है कि कोविड के चलते ऐसा हुआ तो कह रहा है कि नट्टू काका के जाने के बाद दुकान में शूटिंग बंद हो गई है।