हरियाणा के शहर के लोग परेशान, सेक्टरों में इन्हांसमेंट रिकेलकुलेशन की राशि अब तक अपडेट नहीं

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) राज्य के विभिन्न सेक्टरों के हजारों प्लाटधारकों की समस्या के समाधान को लेकर गंभीर नहीं है। इन्हांसमेंट रिकेलकुलेशन के बाद प्रदेश के लगभग 25 सेक्टरों की फाइल एचएसवीपी मुख्यालय में पिछले 10 माह से अटकी पड़ी है। एचएसवीपी मुख्यालय द्वारा इन सेक्टरों की राशि अपडेट करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। इस कारण हजारों प्लाटधारकों की समस्या कम होने की बजाय बढ़ रही है। आल सेक्टर रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने नोटिफिकेशन के नियम अनुसार रिकेलकुलेशन प्रकिया पूर्ण कर चुके सभी सेक्टरों की राशि अपडेट करने की मांग की है।

58 सेक्टरों के साढ़े 15 हजार प्लाटधारकों की राशि की जा चुकी अपडेट

एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा पिछले वर्ष तीन मार्च को ‘लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम’ के तहत प्रदेश के 58 सेक्टरों के 15 हजार 430 प्लाटधारकों की राशि अपडेट की गई तथा शेष बचे 25 सेक्टरों की राशि एक माह के अंदर अपडेट करने का आश्वासन प्लाटधारकों को दिया गया था। लेकिन इसके 10 माह बाद भी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ।

25 सेक्टरों के हजारों प्लाटधारक पिछले 10 माह से कर रहे इंतजार

उन्‍होंने कहा कि इससे इन सेक्टरों के प्लाटधारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टरवासी सेल-परचेज व अन्य जरूरी कार्यों पर गलत इन्हांसमेंट राशि ब्याज समेत भरने को मजबूर हैं. क्योंकि एचएसवीपी ने अलाटियों के खातों से पुरानी राशि नहीं हटाई है, जिस पर लगातार बढ़ते ब्याज के कारण वह राशि डबल हो चुकी है।

कुलदीप वत्स ने पूरे मामले में सीएम से हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए कहा कि जारी नोटिफिकेशन (इंस्ट्रक्शन नंबर 63 व 67) के नियमानुसार रिकेलकुलेशन प्रकिया पूर्ण कर चुके सभी सेक्टरों की राशि अपडेट करने के आदेश एचएसवीपी मुख्यालय को दिए जाएं। उन्होंने कहा कि एचएसवीपी ने जिन प्लाटधारकों की राशि अपडेट नहीं की है, उन पर लंबित अवधि का ब्याज नहीं डाला जाना चाहिए।

उन्होंने सेक्टरों की राशि अपडेट करने की तारीख तीन मार्च 2021 से लागू करने की मांग की। एचएसवीपी अधिकारियों का कहना है कि कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर की वजह से समस्त कामकाज प्रभावित हुए हैं। अब सिस्टम पटरी पर आया तो सेक्टरवासियों की समस्या के समाधान के प्रति कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।