Ayushmann Khurrana के घर आया नया मेहमान, ताहिरा कश्यप ने फोटो शेयर कर बताया ‘It’s a girl’

 बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिर कश्यप सोशल मीडिया पर अच्छे खासे एक्टिव रहते हैं। ताहिरा भले की मेन स्ट्रीम बॉलीवुड से ताल्लुक़ न रखती हों, लेकिन किसी न किसी वजह से वो अक्सर खबरों में रहती हैं। आयुष्मान और ताहिरा काफी क्यूट और लविंग कपल हैं, दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे की फोटोज़ शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर अपने घर आने वाले नए मेहमान की कुछ तस्वीर शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं।

जी हां, आयुष्मान और ताहिरा के घर के नया मेहमान आया है वो भी लड़की, और इस बात अनाउंसमेंट ख़ुद ताहिर ने कुछ फोटोज़ शेयर कर किया है। ताहिरा ने जो फोटोज़ शेयर की हैं उनमें वो नए मेहमान के साथ खेलती दिख रही हैं। लेकिन.. लेकिन…लेकिन इससे पहले की आप कुछ अटकलें लगाएं हम आपको बता देते हैं कि आयुष्मान और ताहिरा के घर आने वाला नया मेहमान एक पपी (Puppy) है। जिसके साथ ताहिरा ने अपनी फोटोज़ शेयर की हैं।