दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्ली के माल में इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने का इंतजाम किया जा रहा है। इसके तहत माल में इलेक्ट्रिक चार्जिंग की व्यवस्था होगी। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार का दावा है कि लोग माल में जाकर घूमेंगे और सैर सपाटा करें और इस दौरान उनकी गाड़ी की बैटरी चार्ज हो जाएगी। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ई-वाहनों के लिए चार्जिंग व्यवस्था बढ़ाए जाने की योजना पर काम कर रही है। प्रयास यह है कि अधिक से अधिक चार्जिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। जिससे लोग इलेक्टि्रक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित हों। इसी प्रक्रिया के तहत अब शापिंग माल में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए गाइडबुक जारी करने जा रही है, जिससे लोग इलेक्टि्रक वाहनों की चार्जिंग के प्रति जागरूक हो सकेंगे।
डब्ल्यूआरआइ इंडिया के कार्यकारी निदेशक (एकीकृत परिवहन) अमित भट्ट ने कहा कि कई अध्ययनों से पता चलता है कि एक ग्राहक औसतन दिल्ली में एक शापिंग माल के अंदर लगभग 90 मिनट बिताता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज करने के लिए उसे पर्याप्त समय मिलता है। इससे ग्राहकों को खरीदारी के दौरान वाहन चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी तो वहीं माल को अतिरिक्त खरीदार मिल सकेंगे।
इस योजना का प्रयास यह है कि सभी माल में ई-वाहन चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। जब तक लोग माल में घूमेंगे तब तक उनके वाहन वहां चार्ज हो सकेंगे। ईवी चार्जिंग गाइडबुक डायलाग एंड डेवलपमेंट कमीशन दिल्ली (डीडीसी) और वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट इंडिया (डब्ल्यूआरआइ) द्वारा अगली चार फरवरी को लांच की जाएगी।डीडीसी के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा है कि दिल्ली को भारत की ईवी राजधानी बनाने के सीएम अर¨वद केजरीवाल के लक्ष्य के तहत दिल्ली सरकार ने ईवी को बढ़ावा देने और बड़े स्तर पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि इस चरणबद्ध गाइडबुक को लांच कर शा¨पग माल को ईवी आंदोलन का एक अभिन्न अंग बनाया जाए। दिल्ली सरकार ऐसा करने वाली भारत की पहली राज्य सरकार बनेगी। जस्मिन शाह ने कहा कि दिल्ली के विकास में माल मालिक महत्वपूर्ण साझेदार हैं। बताया जा रहा है कि माल में ईवी चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करके स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली सुनिश्चित करने में योगदान देंगे।
जस्मिन शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली में कम से कम 79 बैटरी स्वै¨पग स्टेशन चल रहे हैं जिनमें करीब 100 स्वै¨पग प्वाइंट हैं।इसके अतिरिक्त दिल्ली सरकार ने एक निविदा जारी की है जिसके तहत भी 100 स्थानों पर बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं