महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। नवंबर महीने में भी थोक महंगाई दर में बढ़ोत्तरी हुई है। थोक मूल्य आधारित महंगाई दर नवंबर महीने में 1.55 फीसद रही है। इससे पहले अक्टूबर महीने में यह 1.48 फीसद रही थी। अक्टूबर में थोक महंगाई दर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर थी, जिसमें नवंबर महीने में और बढ़ोत्तरी हो गई है। बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में थोक महंगाई दर 2.26 फीसद पर थी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि मासिक थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर नवंबर, 2020 में 1.55 फीसद रही है। मंत्रालय ने बताया कि एक साल पहले की समान अवधि में यह 0.58 फीसद रही थी।