एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बृहस्पतिवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के कई इलाकों में भी बृहस्पतिवार सुबह तेज झोंकेदार हवा के साथ रुक-रुक बारिश हुई, जिसके बाद ठंड का एहसास बढ़ गया है। फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश होने के पूरे आसार हैं।दिल्ली के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में में सुबह 6 बजे के बाद मध्यम स्तर की बारिश हुई। करीब आधे घंटे तक हुई बारिश ने ठंड का एहसास बढ़ा दिया है। बारिश के बीच चल रही हवाओं में दिल्ली-एनसीआर में हल्की ठिठुरन भी बढ़ा दी है। घरों से काम के सिलसिले में बाहर निकले लोगों को बारिश के चलते दिक्कतें पेश आ रही हैं।
इन इलाकों में हुई बारिश
- दिल्ली (Delhi)
- हिंडन (Hindon)
- लोनी देहात (Loni Dehat)
- गाजियाबाद (Ghaziabad)
- नोएडा (Noida)
- ग्रेटर नोएडा (Greater Noida)
- गुरुग्राम
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने बृहस्तपतिवार दिनभर के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, शुक्रवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौैसम बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर की तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बृहस्पतिवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होती रहेगी। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाओं के भी चलने के आसार हैं। बारिश के चलते बृहस्पतिवार को अधिकतम व न्यूनतम क्रमश: 19 और 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी हो सकती है। इसके बसद अगले कई दिन मध्यम से घना कोहरा परेशान कर सकता है।
इससे पहले बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 23.4 डिग्री सेल्यियस जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 36 से 95 प्रतिशत रहा। कोहरा भी कम रहा। सुबह साढ़े आठ बजे पालम व सफदरजंग एयरपोर्ट पर ²श्यता का स्तर 500 मीटर तक रिकार्ड किया गया।