अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का धमाकेदार टीजर के साथ मंगलवार को एलान कर दिया गया। पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म में बॉलीवुड के दोनों एक्शन स्टार पहली बर पर्दे पर साथ दिखायी देंगे। बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय और टाइगर हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
फिल्म का टीजर शेयर करने के साथ अक्षय ने दिलचस्प अंदाज में टाइगर को चुनौती दी। अक्षय ने लिखा- जिस साल तुमने इस दुनिया में कदम रखा, मैं फिल्मों में आ चुका था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल-ऑन एक्शन। इसी टीजर को शेयर करके टाइगर ने लिखा- डबल एक्शन, डबल धमाका। बड़े मियां तैयार हो। तो खिलाड़ियों की तरह दिखाइए हीरोपंती? बड़े मियां छोटे मियां अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत एक एक्शन दृश्य के साथ होती है, जिसमें टाइगर एक सोल्जर के अंदाज में एक्शन से भरी हुई एंट्री लेती हैं। इसके बाद अक्षय आते हैं। दोनों मिलते हैं। अक्षय, टाइगर से पूछते हैं, तू यहां कर रहा है। टाइगर कहते हैं, सर अपनी अगली फिल्म एनाउंस कर रहा हूं। कब आ रही है तेरी फिल्म। टाइगर बताते हैं, क्रिसमस 2023। अक्षय पूछते हैं कि क्या नाम है तेरी फिल्म का। टाइगर बताते हैं, छोटे मियां। फिर अक्षय अपनी फिल्म का नाम बताते हैं, बड़े मियां। अक्षय टाइगर से कहते हैं, साथ में आएगा।