दो साल बाद दिल्ली को ‘वाकेबल सिटी’ बनाने के फिर शुरू हुए प्रयास, इन 6 जगहों के प्लान हुए तैयार

कोराना महामारी के कारण दो वर्ष पहले भले ही नहीं हो पाया, लेकिन दिल्ली को ”वाकेबल सिटी” सिटी बनाने के प्रयास अब फिर से शुरू हो गए हैं। 15 जगहों पर पैदल यात्रियों को निर्बाध आवागमन की सुविधा देने के लिए एक वाक प्लान बनाया जा रहा है। इनमें से छह जगहों के वाक प्लान को यूनिफाइड ट्रैफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर सेंटर (यूटीपैक) की दिसंबर में हुई एक बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल की स्वीकृति भी मिल गई है। अब इन सभी का ड्राइंग तैयार किया जा रहा है ताकि संबंधित एजेंसी इस दिशा में अपना कार्य प्रारंभ कर सके।

क्या है वाकेबल सिटी का प्लान

दरअसल, देश की राजधानी में पैदल यात्रियों के लिए के चलने के लिए कहीं भी निर्बाध पैदल पारपथ नहीं है। कहने को तो फुटपाथ हैं, लेकिन सभी अतिक्रमण और अवैध कब्जों के शिकार। सड़क किनारे दुर्घटना का भय बना रहता है। ऐसे में दिल्ली वासी पैदल चलना ही छोड़ते जा रहे हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की इंजीनियरिंग विंग यूटीपैक द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक 38 प्रतिशत व्यक्तिगत, 31 प्रतिशत व्यावसायिक तथा 58 प्रतिशत शिक्षण संस्थानों तक की यात्राएं लोग पैदल कर सकते हैं लेकिन निर्बाध पैदल पारपथ न होने के कारण ही गाडि़यों में करने को मजबूर हैं। 40 प्रतिशत यात्राएं चार किमी जबकि 80 प्रतिशत तक छह किमी से भी कम दूरी की होती है। अगर निर्बाध पैदल पारपथ हो तो सड़कों पर वाहनों का दबाव भी कम किया जा सकता है।

अभी तक की प्रगति

दो अगस्त 2019 को यूटीपैक ने वाकेबिलेटी प्लान का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत 27 जगहों के वाक प्लान तैयार किए जाने थे। मेट्रो स्टेशन, बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगहों की सड़कों को पैदल यात्रियों की सुविधाओं के अनुरूप तैयार करने का प्लान था। इसके लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन भी किया जाना था, लेकिन कोरोना लाकडाउन और वर्क फ्राम होम सहित विभिन्न प्रतिबंधों की वजह से न कमेटी का गठन हुआ, न ही इस दिशा में काम आगे बढ सका।

क्या रही तकनीकी अड़चन

डीडीए के मुताबिक वाक प्लान तैयार करने के लिए पहले उस जगह का सर्वे करना होता है। इस सर्वे में ट्रैफिक और पैदल यात्रियों से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया जाता है ताकि उसी के अनुरूप उनका निराकरण किया जा सके। लेकिन कोविड प्रतिबंधों के कारण कोई सर्वे ही नहीं हो सका।

अब क्या है अपडेट

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस समय 15 जगहों के वाक प्लान पर काम चल रहा है। छह जगहों का वाक प्लान तैयार है, गत दिसंबर में हुई यूटीपैक की एक बैठक में एलजी ने भी इसे अपनी स्वीकृति दे दी है। अब इनकी ड्राइंग तैयार करने का काम चल रहा है ताकि संबंधित एजेंसी इस दिशा में काम शुरू कर सके।

इन छह जगहों के प्लान हुए तैयार

1. आइएनए मार्केट और मेट्रो स्टेशन

2. हौज खास से आइआइटी दिल्ली

3. दिल्ली विश्वविद्यालय नार्थ कैंपस

4. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ कैंपस

5. कमला नगर

6. लाजपत नगर