DU Opening News: तकरीबन 2 साल बाद पूरी क्षमता के साथ खुला डीयू, 6 दिनों तक नहीं चलेंगी आनलाइन कक्षाएं

दिल्ली में स्कूलों के पूरी तरह से खुलने के बाद बृहस्पतिवार से दिल्ली विश्वविद्यालय में भी  आफ लाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। कोरोना काल में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय बृहस्पतिवार से पूरी क्षमता के साथ खुला है। डीयू के सभी विभागों, कालेजों में कक्षाएं परिसर में संचालित हो रही हैं। इसके अलावा, लाइब्रेरी, प्रयोगशाला और कैंटीन भी खुल गई है। वहीं, कहा जा रहा है कि कालेज भले ही खुल जा रहे हैं लेकिन छात्रावास के लिए छात्रों को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

छात्र ध्यान दें

  • समय से कालेज पहुंचे।
  • शारीरिक दूरी का पालन करें।
  • कालेज आइकार्ड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने पास रखें।
  • तीन दिन आइसोलेशन पूरा करने संबंधी साक्ष्य भी पास रखें।

वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले रामजस कालेज पहुंची छात्रा ने कहा कि  कालेज वापस आने और दोस्तों के साथ पढ़ाने करने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि आनलाइन पढ़ाई बेहद नीरस थी।

इससे पहले बुधवार को विभिन्न कालेजों में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई होती रही। बड़ी संख्या में छात्र, अभिभावक कक्षा और छात्रावास के बारे में पूछताछ के लिए भी पहुंचे थे। हंसराज कालेज प्राचार्य प्रो. रमा शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कक्षा को सैनिटाइज किया गया है। परिसर में कई जगह सैनिटाइजर की व्यवस्था की  गई है। छात्रों को हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक छात्र को अनिवार्य रूप से मास्क पहनना है। कक्षाएं आनलाइन और आफलाइन दोनों ही तरीकों से चलेंगी। शिक्षक आनलाइन कक्षाओं के बारे में निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे।

छह दिनों तक नहीं चलेंगी आनलाइन कक्षाएं

दौलतराम कालेज ने दिल्ली के बाहर रहने वाले छात्रों की सहुलियत के लिए एक बड़ा फैसला किया है। कालेज प्रशासन ने बताया कि गुरुवार तक सभी छात्र दिल्ली नहीं आ पाएंगे। इसलिए यह तय किया गया है कि अगले छह दिन यानी 22 फरवरी तक आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी। ताकि दिल्ली से बाहर के छात्र इस बीच रहने आदि की व्यवस्था कर सकें। कालेज ने इस बाबत एक अधिसूचना भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि आफलाइन कक्षाओं में शामिल होने के लिए कोरोना का कम से कम एक टीका लगवाना जरूरी है। कालेज छात्रों के लिए टीके की भी व्यवस्था करेगा। आर्यभट्ट कालेज भी छात्रों के वैक्सीनेशन संबंधी दस्तावेज देखेगा। हालांकि डीयू के डीन आफ कालेज प्रो. बलराम पाणि ने कहा कि यदि किसी छात्र ने टीका नहीं लगवाया है तो उसे प्रोत्साहित किया जाएगा। छात्र कक्षा में बैठ सकते हैं।