Corona New Guidlines: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण नियंत्रण में, राज्‍य सरकार ने हटाई सभी पाबंदियां

Haryana Corona Restrictions: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में आ गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने सभी पाबंदियां हटा ली हैं। हालांकि सार्वजनिक स्थल पर शारीरिक दूरी का पालन और मास्क पहनना अनिवार्य है। हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन समिति के चेयरमैन व मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं।

1227 ठीक होकर लौटे, 703 नए संक्रमित मिले, पांच की मौत

बुधवार को नूंह में कोई संक्रमित नहीं मिला और कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व करनाल में 10 से कम नए संक्रमित मिले। प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी घटकर पांच हजार से नीचे पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर में 703 नए संक्रमित मिले और 1227 मरीज ठीक हुए। इस दौरान पांच मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग भी हार गए।

नूंह में नहीं मिला कोई संक्त्रमित, तीन जिलों में 10 से कम मरीज मिले

प्रदेश के 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 217, पलवल में 103, फरीदाबाद में 53, भिवानी में 51 पंचकूला में 27, हिसार में 31, रोहतक में 22 तथा सोनीपत व अंबाला में 20-20 संक्रमित मिले। सबसे कम करनाल में आठ, कुरुक्षेत्र में नौ और फतेहाबाद में सात मरीज मिले। इसके साथ ही हिसार व कुरुक्षेत्र में दो-दो और सिरसा में एक मरीज ने दम तोड़ा।

बुधवार को 30 हजार 745 लोगों ने कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच पहना। इनमें छह हजार 644 को पहली और 22 हजार 281 को दूसरी डोज लगी। प्रदेश में अभी तक चार करोड़ पांच लाख 80 हजार 716 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसमें दो करोड़ 27 लाख 67 हजार 127 को पहली और एक करोड़ 75 लाख 99 हजार 831 को दूसरी डोज लग चुकी है।

इसके साथ ही दो लाख 13 हजार 758 लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं। प्रदेश में दैनिक संक्रमण दर 2.53 फीसद पर पहुंच गई है। रिकवरी दर बढ़ कर 98.42 फीसद पर पहुंच चुकी है। राहत की बात यह है कि मृत्यु दर घटकर 1.08 फीसद पर पहुंच चुकी है।