Bigg Boss 14 के फैंस को राखी सावंत से हुआ ‘प्यार’ बोले- ‘बिग बॉस इन्हें हर सीज़न में लेकर आओ’

बिग बॉस 14’ में हाल ही मं एंट्री करने वाली बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस राखी सावंत चलती फिरती एंटरटेनमेंट क्वीन हैं। राखी हमेशा अपनी अजीबो-गरीब हरकतों की वजह से बयानों में रहती हैं, और राखी की यही अजीबो-गरीब हरकतें और बातें लोगों को उनका दीवाना बना रही हैं। ‘बिग बॉस 14’ के फैंस राखी को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। राखी ने कुछ दिन पहले ही बिग बॉस के घर में आई हैं, यहां वो घर में तो वो सभी को हंसा हंसाकर पागल कर ही रही हैं वहीं बाहर दर्शक भी राखी को देखकर काफी खुश हो रहे।

लोगों के कहना है कि राखी के आने शो में मनोरंज आ गया है। वो घर में रहकर जिस तरह सभी को एंटरटेन कर रही हैं वो देखकर सभी को मज़ा आ रहा है। लोग ट्विटर राखी सावंत के लिए ट्वीट कर उनके तारीफ कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि इन्हें बिग बॉस के हर सीज़न में आना चाहिए, चाहें ये खेलें या न खेलें। देखें राखी की तारीफ में फैंस क्या क्या ट्वीट कर रहे हैं।

खबरों की मानें तो राखी इस हफ्ते घर की कैप्टन बन सकती हैं। दरअसल, घर में आज से कैप्टेंसी टास्क खेला जाएगा जिसका नाम होगा ‘बीबी डक पार्क’ इस टास्क में जो विजेता होगा वो घर का कैप्टन बनेगा। बिग बॉस के बारे में जानकारी देने वाले कुछ फैन पेज के मुताबिक राखी इस टास्क की विजेता रहेंगी और घर की कैप्टन चुनी जाएंगी। फिलहाल मुन पंजाबी घर के कैप्टन थे।

वहीं नॉमिनेशन्स की बात करें तो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं अर्शी ख़ान, एजाज़ ख़ान, कश्मीरा शाह, मुन पंजाबी और अभिनव शुक्ला। सबसे ज्यादा घरवालों ने अर्शी को नॉमिनेट किया है।