पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश थमने के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में अधिकतम तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके असर से दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक, कोई नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हुआ तो जल्द ही दिल्ली-एनसीआर के लोग स्वेटर और जैकेट से अपना पीछा छुड़ा लेंगे और गर्म कपड़े आलमारी के हवाले हो जाएगा। सोमवार से जारी गर्मी का दौर शुक्रवार को भी रहा है। सुबह ठंड बेहद कम रही, वहीं हल्के कोहरे ने लोगों को खासतौर से वाहन चालकों को बहुत कम परेशान किया। फिलहाल तेज धूप निकली हुई है। इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, शुक्रवार को दिनभर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश नहीं होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, बहुत जल्द दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 28 तो न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक हो जाएगा।
दरअसल, दिल्ली में तेजी के साथ सर्द से गर्म हो रहे मौसम में अब दिन के साथ -साथ रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। गर्म कपड़े सुहाने के बजाए काटने लगे हैं। अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में और इजाफा होने का अनुमान है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अब सर्दी समाप्ति की ओर है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.0 जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 28 से 96 प्रतिशत रहा। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 28.1 और सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस दोनों ही पीतम पुरा में रिकार्ड हुआ।
दूसरी तरफ शुक्रवार को भी दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सफर इंडिया के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार वायु गुणवत्ता स्तर 232 है, जो खराब श्रेणी में आता है। इससे पहले केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इडेक्स 241 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 258, गाजियाबाद का 262, ग्रेटर नोएडा का 210, गुरुग्राम का 287 और नोएडा का 208 दर्ज किया गया।