Ind vs SL: रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर कहा- मैं उनके माइंडसेट को अच्छे से जानता हूं

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपने पुरानें रंग में नजर आए। ईशान भले ही इस मैच में शतक बनाने से चूक गए लेकिन उन्होंने केवल 56 गेंदों पर 89 रन की पारी खेल कर जीत की नींव रखी। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में यह ईशान की दूसरी अर्धशतकीय पारी थी।

ईशान ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। ईशान की यह पारी टी20 में भारतीय विकेटकीपर द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन की बल्लेबाजी की प्रशंसा की और कहा कि उनमें योग्यता है और दूसरे छोर पर खड़े होकर किसी बल्लेबाज द्वारा उनको बैटिंग करते देखना सुखद है।

” मैं ईशान को लंबे समय से जानता हूं। मुझे उनकी माइंडसेट के बारे मे पता है। मैं उनकी क्षमताओं को जानता हूं। बस उन्हें एक इस तरह के पारी की जरुरत थी जो उन्होंने इस मैच में खेली। जिस तरह से उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया वो कमाल था। हम आपस में गैप्स के बारे में भी बात कर रहे थे।”

हालांकि मैच के बाद ईशान किशन ने कहा कि ओपनिंग स्लाट को लेकर वे आश्वस्त नहीं है और किसी भी क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए वे तैयार हैं।

इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी ईशान को रोहित के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था लेकिन वे सफल नहीं हुए थे। वेस्टइंडीज सीरीज के बाद तो उनके ओपनिंग कराने के फैसले पर भी सवाल उठने लगे थे। लेकिन रितुराज गायकवाड़ के न खेलने पर ईशान को एक बार फिर से ओपनिंग करने का मौका मिला।

ईशान की इस पारी ने उन्हें आने वाले मैचों में भी ओपनिंग के लिए प्रबल दावेदार बना दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले मैचों में ये सिलसिला आगे यूं ही जारी रहता है या इसमें कुछ बदलाव किया जाता है।