Valimai box office collection: 100 करोड़ के क्लब में पहुंची अजीत की ‘वलीमई’, क्या तोड़ पाएगी पुष्पा का रिकॉर्ड?

Valimai Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस का गणित बीते कुछ समय से गड़बड़ा गया है। देश में साउथ की फिल्‍मों का दबदबा बढ़ा है। पहले ‘बाहुबली’ फिर ‘केजीएफ 2’ ने हिन्दी बेल्ट में भी अपनी धाक जमा कर साबित कर दिया कि आने वाला समय बॉलीवुड के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। रही सही कसर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने पूरी कर दी, जिसमे अकेले हिन्दी दर्शको से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। इसी कड़ी में अब थाला अजीत की फिल्‍म ‘वलीमई’ की कमाई ने भी टिकट ख‍िड़की की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। फिल्‍म ने तीन दिनों में वर्ल्‍डवाइड 100 करोड़ रुपए की बम्पर कमाई की है।

पुष्पा को देगी टक्कर?

अजीत स्टारर ‘वलीमाई’ में हुमा कुरैशी, कार्तिकेय और सुमित्रा भी हैं। गुरुवार 24 फरवरी यह फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म से उम्मीदें काफी बढ़ गईं है। आशा की जा रही है कि ये फिल्म ‘पुष्‍पा’ की तरह कमाई का रिकॉर्ड बनाएगी। हालांकि बेहतर होने के बावजूद ‘वलीमाई’ को पुष्पा के समकक्ष रखना दूर की कौड़ी है।

3 दिन में कमाए 100 करोड़

एक्शन फिल्‍म ‘वलीमई’ में अजीत कुमार एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन एच विनोथ ने किया है। फिल्मी पंडितों का मानना है कि सिनेमा में 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के बावजूद ‘वलीमाई’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन वर्ल्ड वाइल्ड पर 50 करोड़ से ज्यादा कमाए थे। हालांकि वीकेंड के अंत तक कमाई में गिरावट भी दर्ज की गई।