लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका को रद करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने को तैयार हो गया है। गृह मंत्री अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ कोर्ट 11 मार्च को सुनवाई करने वाला है। बता दें कि आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली है जिसके खिलाफ पीड़ितों के परिवार और कई वकीलों ने याचिका डाली थी। याचिका में आशीष को दी गई जमानत रद करने की मांग है।
अर्जी में वकीलों ने हाईकोर्ट के फैसले में बताई थी त्रुटि
सुप्रीम कोर्ट में वकीलों द्वारा दी गई अर्जी में आशीष की जमानत देने के हाईकोर्ट के फैसले में त्रुटि बताई गई थी। वकीलों का कहना था कि इसमें स्पष्ट त्रुटि है, जिसमें चालक द्वारा प्रदर्शनकारियों से अपनी जान बचाने के लिए वाहन की गति बढ़ाने की बात कही गई थी। बता दें कि यूपी पुलिस ने इस मामले में तीन जनवरी को चार्जशीट दायर कर दी थी, जिसमें आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है।