CBSE Date Sheet 2022: टर्म 2 परीक्षाओं की डेटशीट जल्द, CISCE और राज्यों की तरह ही जेईई मेन से होगा तालमेल

CBSE Term 2 Date Sheet 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा टर्म 2 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बोर्ड द्वारा सेकेंड्री कक्षा की दूसरे चरण की परीक्षाओं के साथ-साथ सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के टर्म 2 एग्जाम के लिए टाइम-टेबल आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे। माना जा रहा था कि सीबीएसई द्वारा टर्म 2 की डेटशीट को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के कार्यक्रम के साथ तालमेल बिठाते हुए जारी की जाएगी ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी का पूरा समय मिले। ऐसे में अब जबकि एनटीए द्वारा जईई मेन 2022 की तारीखें घोषित कर दी गयी हैं तो सीबीएसई टर्म 2 डेटशीट 2022 भी जल्द जारी किए जाने की पूरी संभावना है।

जेईई मेन 2022 की तारीखों से सामंजस्य बिठाते हुए अन्य केंद्रीय बोर्ड – सीआइएससीई द्वारा सेमेस्टर 2 की परीक्षाओं के लिए डेटशीट वीरवार, 3 मार्च 2022 को जारी कर दी गयी है। इसी प्रकार, हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम भी इसी आधार पर जारी किया गया। दूसरी तरफ, जिन राज्यों द्वारा बोर्ड परीक्षाओं की प्रस्तावित या घोषित तारीखें जारी कर दी गयी थीं, उनमें बदलाव करते हुए नई डेटशीट जारी कर दी गयी है या कार्यक्रम में बदलाव के साथ अगले सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे। इन राज्यों में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, आदि शामिल हैं।

सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से

वहीं, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन 26 अप्रैल से किए जाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। हालांकि, बोर्ड ने इन परीक्षाओं के लिए विषयवार तारीखों के लिए डेटशीट जारी नहीं की गयी थी और माना जा रहा था कि जेईई मेन और नीट की तारीखों के साथ सामंजस्य बिठाते हुए टाइमटेबल जारी किया जाएगा, ताकि बाद में इसमे संशोधन की आवश्यकता न हो।