KVS Admissions 2022: कोरोना महामारी में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को KVS में पीएम केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाखिला

KVS Admissions 2022: कोरोना महामारी में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में पीएम केयर स्कीम (PM Cares scheme) के तहत दाखिला दिया जाएगा। केवीएस, उन सभी छात्र-छात्राओं को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children scheme) के तहत प्रवेश देगा, जिन्होंने 1 से 12 तक किसी भी कक्षा के दौरान COVID-19 के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 28 फरवरी, 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ताजा सूचना के मुताबिक, बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें, छात्रों का प्रवेश वीवीएन-विद्यालय विकास निधि श्रेणी (VVN Vidyalaya Vikas Nidhi category) के तहत और जिस जिले में केंद्रीय विद्यालय है, उसके जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर किया जाएगा। डीएम द्वारा अधिकतम 10 छात्रों को प्रति कक्षा दो का चयन किया जा सकता है। सरकार के निर्णय के कारण केवीएस के प्रवेश दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। इसके तहत, देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शाखाओं में तेहरान, मॉस्को और काठमांडू सहित देश के सभी 1200 स्कूलों में जोड़ा गया है।

केवीएस में डिप्टी कमीश्नर (Deputy Commissioner) द्वारा सभी शाखाओं के क्षेत्रीय अधिकारियों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन प्रवेश योजना के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं अब तक,शिक्षा मंत्रालय ने उन 4000 से अधिक छात्रों की सूची भेजी है, जिन्हें केंद्रीय विद्यालय में पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों के रूप में प्रवेश दिया जाना है। वहीं यह सूची क्षेत्रीय अधिकारियों और केवी स्कूल के प्राचार्यों को पहले ही दी जा चुकी है।