Delhi Water Crisis: दिल्ली के इन इलाकों में 8 मार्च को पानी की सप्लाई रहेगी बाधित, देखें पूरी लिस्ट

राजधानी दिल्ली में लोगों की पेयजल किल्लत खत्म नहीं हो रही है। जैसे जैसे गर्मी की शुरुआत होने लगी है तो दिल्लीवासियों के सामने पानी का संकट गहराने लगा है। वार्षिक फ्लशिंग के कारण दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 8 मार्च यानी मंगलवार को पानी नहीं मिलेगा। जबकि कुछ इलाकों में बहुत कम प्रेशर से पानी आएगा। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि एक दिन पहले ही रोजमर्रा के खर्च के लिए पानी स्टोर करके रख लें ताकि उस दिन पानी की किल्लत न रहें।

इन इलाकों में सप्लाई रहेगी बाधित

  • रोहिणी जी-12
  • रोहिणी सेक्टर-15
  • रोहिणी बीपीएस और ई-2
  • सेक्टर-15
  • रोहिणी बीपीएस

मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी 

दरअसल, दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 23 सेक्टर 24 रोहिणी और डी-15 सेक्टर-7 रोहिणी में वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम के चलते फरवरी में भी पानी की सप्लाई बाधित रही थी। हालांकि लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया था। फिलहाल, अधिकारियों का दावा है कि अगर किसी भी एरिया से पानी के टैंकर के लिए काल आता है तो उसकी तुरंत मदद की जाएगी। जरूरत पढ़ने पर पानी का टैंकर मंगाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1916 और 180011711 पर फोन किया जा सकता है।