Russia-Ukraine War: यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस के लिए सेनापति की तरह है बेलारूस

यूक्रेन के साथ युद्ध में रूस को अगर कोई राष्ट्र खुले तौर पर समर्थन दे रहा है तो वह है बेलारूस। बेलारूस और रूस में घनिष्ठ संबंध हैं। इस युद्ध में वह रूस के सबसे खास सेनापति की तरह भूमिका निभा रहा है। आइए समझें बेलारूस की भौगोलिक और राजनीतिक स्थिति व रूस के साथ उसके रिश्ते:

सोवियत संघ से लेकर विघटन के बाद भी साथ रहे हैं दोनों देश

  • यह जानना आवश्यक है कि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको और रूस के बीच लंबे समय से राजनीतिक और कूटनीतिक रिश्ते रहे हैं
  • लुकाशेंको सोवियत संघ के पतन के कुछ वर्ष बाद 1994 में बेलारूस के राष्ट्रपति चुने गए। वह तब से सत्ता में हैं
  • व्लादिमीर पुतिन के सत्ता में आने से पहले ही लुकाशेंको ने 1999 में पूर्व रूसी राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन के साथ ‘संघ राज्य’ के रूप में विलय करने के लिए एक समझौता किया था
  • वर्षों के टालमटोल और बातचीत के बाद मिन्स्क और मास्को ने 2021 में संघ राज्य समझौते के तहत 28 कार्यक्रमों पर हस्ताक्षर किए गए

रूस-यूक्रेन वार्ता का मेजबान

  • दो युद्धरत राष्ट्रों की सीमा से सटे होने की वजह से रूस और यूक्रेन के बीच राजनीतिक-कूटनीटिक वार्ता के लिए बेलारूस का प्रयोग किया जा रहा है
  • यूद्ध छिड़ने के बाद अबतक दो बार दोनों युद्धरत राष्ट्रों के बीच बेलारूस में वार्ता हो चुकी है। जिनमें कोई नतीजा नहीं निकला

पहले भी बेलारूस करा चुका है रूस और यूक्रेन में समझौता

  • वर्ष 2014-15 में रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष की स्थिति में बेलारूस ने अहम भूमिका निभाई थी
  • तब बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में दोनों राष्ट्रों के बीच दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे
  • यूक्रेन के राष्टपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रतिनिधियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए मिन्स्क में वार्ता से इन्कार कर दिया था
  • बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको के हवाई हमला न होने के आश्वासन के बाद जेलेंस्की ने हामी भरी थी

यूक्रेन का आरोप

  • यूक्रेन की सेना ने हाल ही में बेलारूस के इस युद्ध में रूस के साथ लड़ने के आरोप लगाए हैं
  • अमेरिका के उच्चाधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की। लुकाशेंको ने इन सारे आरोपों को खारिज कर दिया था

परमाणु हथियारों का रास्ता खोला

  • बेलारूस अपने क्षेत्र पर रूस के परमाणु हथियारों को रूप से तैनात करने का मार्ग भी प्रशस्त कर रहा है
  • लुकाशेंको ने चेताया है कि अगर नाटो पड़ोसी राष्ट्रों में परमाणु हथियार रखता है तो बेलारूस भी रूस को अपने यहां परमाणु हथियार रखने की अनुमति देगा
  • सीसीटीवी फुटेज में रूसी सैनिकों को बेलारूस की सीमा से यूक्रेन में प्रवेश करते देखा गया है

बेलारूसी सेना में मतभेद भी, जनरल का इस्तीफा

  • भले ही ब्रिटेन ने कहा हो कि बेलारूस इस हमले में रूस की सेना का साथ दे रहा है, लेकिन लुकाशंकों की सेना में मतभेद की खबरें भी सामने आई हैं
  • रूसी हमले को समर्थन को लेकर बेलारूस के उप रक्षामंत्री के इस्तीफा देने की खबर है
  • मेजर जनरल विक्टर गुलेविच चीफ आफ जनरल स्टाफ भी हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा है कि बेलारूस के सैनिकों ने रूसी हमले में साथ देने से मना कर दिया है
  • जनरल ने यह तक कहा है कि बेलारूस की सेनाएं इस युद्ध में रूस की मदद के लिए एक संयुक्त बटालियन भी तैयार नहीं कर सकीं
  • जनरल गुलेविच पर ब्रिटेन ने पुतिन का करीबी होने और रूस के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यान का निर्देश देने के लिए प्रतिबंध लगा रखा है
  • उनके इस्तीफे के पत्र की फोटो बेलारूस के पूर्व उप रक्षा मंत्री अलेक्जेंडर नोसोव ने इंटरनेट मीडिया पर साझा की है