जो किसान परिवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत लाभ के दायरे में आते हैं, उनके लिए 11वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बता दें कि सरकार की ओर से योजना के तहत किसानों के खाते में अभी तक दो-दो हजार रुपये की 10 किस्त भेजी जा चुकी हैं। आखिरी 10वीं किस्त एक जनवरी को नए साल के मौके पर ट्रांसफर की गई थी। अब 11वीं किस्त ट्रांसफर की जानी है, जिसे अगले महीने ट्रांसफर किया जा सकता है।
बता दें कि PM-किसान सम्मान निधि योजना के जरिए पात्र किसान परिवारों को प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायती दी जाती है। इसे दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों के रूप में किसानों को दिया जाता है। केंद्र सरकार यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। हर किस्त को चार महीने की अवधि के अंतराल पर भेजा जाता है। इसके लिए सरकार ने अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च अवधि सेट कर रखी है। इसी के अनुसार पैसा ट्रांसफर किया जाता है।
कब आएगी अगली किस्त?
बता दें कि दिसंबर से मार्च अवधि की किस्त किस्त (10वीं किस्त) एक जनवरी को आई थी, इससे पहले 9वीं किस्त (अगस्त से नवंबर) अगस्त 2021 में जारी की गई थी, 8वीं किस्त (अप्रैल से जुलाई) मई 2021 में ट्रांसफर की गई थी। वहीं, इससे 5वीं किस्त (अप्रैल से जुलाई) अप्रैल 2020 में और दूसरी किस्त (अप्रैल से जुलाई) अप्रैल 2019 में जारी की गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस साल भी अप्रैल से जुलाई अवधि के लिए 11वीं किस्त अप्रैल में ही जारी की जा सकती है, जिसके लिए अब सिर्फ मार्च का यह महीना बीच में है।