पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में इसका असर नहीं के बराबर है और लगातार गर्मी में इजाफा हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को बारिश की संभावना जताई गई थी, लेकिन ऐसा नहीं है। बारिश का पूर्वानुमान बृहस्पतिवार के लिए भी है, लेकिन इसके आसार बेहद कम हैं। इस बीच शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा। इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादलों का डेरा भी नहीं होगा, लेकिन तेज हवाएं चलने लगेगी। 11 और 12 मार्च को हवाओं की गति 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है।
वहीं, तेजी से बदलते मौसम के चलते दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम दोनों ही तापमान में अब लगातार इजाफा होगा। अगले चार पांच दिनों के दौरान दिल्ली में यह चार डिग्री तक बढ़ जाएगा। मौसम विभाग की मानें तो दिन के बाद अब रात का तापमान भी तेजी से बढ़ेगा। कुल मिलाकर एसी की सर्विसिंग कराने के साथ कूलर भी ठीक कराने का वक्त आ गया है। पंखे चलाने की नौबत तो अगले एक सप्ताह बाद पढ़ सकती है।
इस बीच बुधवार को भी दिन भर धूप खिली रही। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 31.1 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। अधिकतम तापमान इस सीजन का सर्वाधिक रहा। हवा में नमी का स्तर 24 से 91 प्रतिशत दर्ज हुआ। वहीं नजफगढ़ में अधिकतम तापमान सर्वाधिक 32.7 जबकि स्पोर्टस काम्प्लेक्स में न्यूनतम तापमान सर्वाधिक 19.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 31 एवं 15 डिग्री रह सकता है। 15 तारीख तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा
मध्यम श्रेणी में रही दिल्ली एनसीआर की हवा
बुधवार को दिल्ली एनसीआर की हवा मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 162 रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 160, गाजियाबाद का 198, ग्रेटर नोएडा का 149, गुरुग्राम का 162 और नोएडा का 136 दर्ज किया गया। दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 66 जबकि पीएम 10 का स्तर 158 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। सफर इंडिया का कहना है कि हाल फिलहाल वायु प्रदूषण के स्तर में अधिक बदलाव होने की संभावना नहीं है।