ICC Women’s World Cup 2022: वर्ल्ड कप में झूलन ने रचा इतिहास, किया इस रिकार्ड की बराबरी

आइसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भारत की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज लिन फुल्सटोन की बराबरी कर ली है। सेडान पार्क हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच में भारत को 261 रनों का लक्ष्य मिला है।

इस मैच में झूलन गोस्वामी ने 9 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट लिया। इस विकेट के साथ ही उनका वर्ल्ड कप में 39 विकेट हो गया है। अब वे वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेटों के मामले में फुल्सटोन के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में कैटी मार्टिन का विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। उस मैच में उन्होंने 26 रन देकर 2 विकेट लिए थे। दो दशकों तक भारतीय गेंदबाजी की धूरी रही झूलन का ये 5वां वर्ल्ड कप है।

झूलन के पास 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में इतिहास रचने का मौका होगा। इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 260 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे अधिक रन एमी सैथर्टवेट ने बनाए हैं। उन्होंने 75 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली है। इसके अलावा एमिली कैर ने 50 रन बनाए हैं।