CSO CO, Lucknow (MoD) Recruitment 2022: 10वीं पास के लिए रक्षा मंत्रालय भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के चीफ सिग्नल ऑफिसर सेंट्रल कमांड, लखनऊ द्वारा सिविलियन स्वीच बोर्ड ऑपरेटर (सीएसबीओ) ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सीएसओ द्वारा रोजगार समाचार 5 मार्च से 11 मार्च 2022 सप्ताह में जारी विज्ञापन के अनुसार सीएसबीओ के कुल 28 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों में से 9 अनारक्षित हैं, जबकि 6 एससी, 1 एसटी, 6 ओबीसी और 6 दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
जानें आवेदन प्रक्रिया
सीएसओ सेंट्रल कमांड, लखनऊ में सीएसबीओ ग्रेड-2 के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार रोजगार समाप्त के सम्बन्धित सप्ताह में दिए गए विज्ञापन के साथ प्रकाशित अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार इस विज्ञापन व अप्लीकेशन फॉर्म को नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और अपने प्रमाण-पत्रों की प्रतियों के संलग्न करते हुए विज्ञापनमें दिए गए पते पर जमा करा सकते हैं। आवेदन जमा कराने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तिथि यानि 5 मार्च 2022 से 30 दिनों के भीतर है।