रोहतक से पानीपत हाइवे स्थित हवेली पैलेस में शादी समारोह में वीरवार को डीजे फ्लोर पर नाच रहे हिस्ट्रीशीटर सिवाह गांव के 30 वर्षीय अरविंद उर्फ तोता की बंदूक की गोली पेट में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के भाई का आरोप है कि समारोह में योजनाबद्ध तरीके से उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई है। केबल संचालक तहसील कैंप के राकेश श्योकंद की हत्या के मामले में नामजद अरविंद चार माह पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। मुख्य आरोपित तोता को गोली मारकर भाग गया था। एक घंटे बाद लौटा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सिवाह गांव के संदीप ने पुलिस को शिकायत दी कि वीरवार को वह छोटे भाई अरविंद उर्फ तोता, चचेरे भाई विकास नगर के साहिल व शाहपुर के राजबीर के साथ अपने दोस्त बुड़शाम गांव के अरुण गुलिया की शादी में पहलवान हवेली पैलेस इसराना में गया था। शादी समारोह में बुड़शाम गांव का दीपक अपने भाई निशांत के साथ आया हुआ था। आरोप है कि किसी बात को लेकर रंजिश रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से दीपक ने अपने भाई निशांत के साथ मिलकर अपनी डोगा बंदूक से उसके भाई अरविंंद पर गोली चला दी। गोली अरविंद को बाई साइड छाती में लगी। भाई खून से लथपथ जमीन पर जा गिरा। वह आनन फानन में भाई को एनसी मेडिकल कालेज में गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ओमप्रकाश व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक रंगा ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इस बारे में एसपी शशांक कुमार सावन का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज करके आरोपित संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। अरविंद के परिवार में रामफल, बड़ा भाई संदीप व एक बहन है। अरविंद सबसे छोटा था।
दीपक ने दूसरे युवक से बंदूक ली, लोड करते हुए गोली चली
अरविंद कई युवकों के साथ डीजे फ्लोर पर नाच रहा है। इसकी वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें आरोपित दीपक भी है। दीपक ने पास खड़े युवक से बंदूक ली और गोली लोड की। इसके बाग बंदूक से गोली चली और अरविंद के पेट में लगी। अरविंद वहीं पर निढाल होकर गिर गया। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई।