Radhe Shyam Box Office Collection: पहले ही दिन फायर साबित हुई प्रभाष की ‘राधे श्याम’, कमाए इतने करोड़

रिबेल स्टार प्रभास की राधे श्याम एक लंबे इतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने भारत और ग्लोबल दोनों बाजारों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी शुरुआत की है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपए की कमाई की है।

एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की इस फिल्म को खास तौर पर हिन्दी दर्शकों के लिए भी रिलीज किया गया। तो प्रभास की इस रोमांटिक थ्रिलर ने अपने हिन्दी डब संस्करण की रिलीज के साथ लगभग 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधे श्याम ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 मिलियन डॉलर की कमाई की।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म ने अपने प्रीमियर शो से 891 हजार डॉलर की कमाई की। इसने कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल सहित बाकी राज्यों में भी अच्छा कलेक्शन किया। दर्शकों से मिली-जुली समीक्षाओं के बावजूद, फिल्म भारतीय और वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कुछ विश्लेषकों के अनुसार, जैसे-जैसे वीकेंड आगे बढ़ेगा फिल्म की कमाई भी बढ़ सकती है।

राधे श्याम का बॉक्स ऑफिस पर यूं धमाकेदार शुरुआत करना एक अच्छा संकेत माना जा रहा है। अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा द राइज’ के बराबर कमाई के मामले में पहुंच पाती है या नहीं। क्योंकि ‘बाहुबली’ के बाद हिन्दी बेल्ट में भी प्रभाष की अच्छी फैन फॉलोइंग है।

प्रभास की ‘राधे श्याम’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, ऐसे में दर्शकों ने इस फिल्म की एडवांस में बंपर बुकिंग करवाई है। ईटाइम्स के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही दुनिया भर में करोड़ों की कमाई कर ली है। दावा किया जा रहा है कि ‘राधे श्याम’ ने अभी तक दुनियाभर में 200 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस कर लिया है। हालांकि, ये भी सच है कि फिल्म को देखने वाले लोगों ने इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है।