दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाली युवतियां और महिलाएं अगर नारा (Slogans) और कविताएं (Poems) लिखकर इनाम जीतना चाहती हैं तो उनके लिए सोमवार अंतिम दिन है। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s day) पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने एक प्रतियोगिता शुरू की, इसके तहत कविता और नारा लिखकर देना है, जिसका सोमवार को अंतिम दिन है। इसमें उम्दा कविता और नारा लिखने वाली युवतियों और महिलाओं को डीएमआरसी ने इनाम देगा। इनाम के रूप में डीएमआरसी क्या देगा? इसका खुलासा अभी नहीं किया गया है। यहां पर बता दें कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक नारा और कविता लेखन प्रतियोगिता डीएमआरसी ने शुरू की थी, जिसका समापन सोमवार को तो इनामों का ऐलान 25 मार्च को किया जाएगा।
‘एक सशक्त कल के लिए आज लैंगिक समानता’ पर लिखना होगा नारा या कविता
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को शुरू हुई इस प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाओं को 14 मार्च तक ‘एक सशक्त कल के लिए आज लैंगिक समानता’ विषय पर नारा या कविता लिखकर डीएमआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट करनी। इस प्रतियोगिता में शामिल होने पर विजेता युवतियों और महिलाओं का ऐलान 25 मार्च को किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रतियोगिता में विजेता घोषित युवतियों-महिलाओँ को दिल्ली मेट्रो की ओर से इनाम के तौर पर आकर्षक तोहफा दिया जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के माध्यम से इनाम की घोषणा नहीं की गई है कि जीतने वाली महिला को क्या तोहफा दिया जाएगा। वहीं, अब तक कितनी युवतियों-महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है, इसका भी कोई आंकड़ा दिल्ली मेट्रो ने नहीं पेश किया है। कहा जा रहा है कि इस संबंध में पूरी जानकारी मंगलवार को डीएमआरसी जारी कर सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो का परिचालन अब पूरी तरह सामान्य हो गया है।